तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई बुरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई बुरी खबर

कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए मार्क वुड।

(Photo by Mike Hewitt/Getty Images)
(Photo by Mike Hewitt/Getty Images)

लगता है इंग्लैंड टीम के लिए इस वक्त कुछ भी सही नहीं चल रहा है और 25 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है जहां टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के चलते तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरीज में पीछे चल रही है और टीम के कई खिलाड़ी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

मार्क वुड के जाने से इंग्लैंड टीम को बड़ा नुकसान

भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से ही इंग्लैंड टीम लगातार परेशानी से जूझ रही है। कभी किसी खिलाड़ी का चोटिल होना तो कभी प्रमुख खिलाड़ी का फ्लॉप होना। इसके कारण टीम ने अब तक हुए 2 टेस्ट मैचों में कई बदलाव किए हैं, लेकिन टीम को उससे भी कोई बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है।

*कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए मार्क वुड।
*फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे वुड।
*इसके बाद दर्द में भी वुड ने आखिरी दिन की थी गेंदबाजी।

टीम का साथ नहीं छोड़ रही है चोट

इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम के मुताबिक इस सीरीज में अब तक प्रदर्शन नहीं किया है। पहले मैच में टीम की हार को बारिश ने बचा लिया जबकि दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम खराब प्लानिंग के चलते हार गई। इसके बाद टीम की जमकर आलोचना हुई थी और रूट की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे।

*लंबे समय से चोटिल चल रहे जोफ्रा आर्चर पहले से ही हैं टीम से बाहर।
*स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के कारण बीच सीरीज में हो चुके हैं सीरीज से बाहर।
*जेम्स एंडरसन भी दूसरे टेस्ट से पहले दिख रहे थे हल्की चोट से परेशान।
*अब मार्क वुड के जाने से बिगड़ जाएगा टीम का संतुलन।

close whatsapp