इंग्लैंड बनाम भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच में यह रह सकती है संभावित Dream 11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच में यह रह सकती है संभावित Dream 11 टीम

मार्क वुड की जगह पर साकिब महमूद को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

joe root and virat kohli (Getty Images)
joe root and virat kohli (Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान में खेला जाएगा। लॉर्ड्स के मैदान में भारतीय टीम ने जिस तरह से मेजबान टीम को 5वें दिन के आखिरी सत्र में 151 रनों मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ली उसके बाद से सीरीज का रोमांच काफी बढ़ गया है। इंग्लैंड की टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी काफी जूझती हुई दिखाई दे रही है।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह पर शामिल किए गए मार्क वुड भी अब तीसरे टेस्ट मैच में कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए हैं। हालांकि डेविड मलान को तीसरे टेस्ट मैच के लिए जरूर टीम में शामिल किया गया है, जिसके बाद यह तय है कि इंग्लैंड की टीम हेडिंग्ले टेस्ट मैच में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में खेलने उतरेगी।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं। जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान कोहली लॉर्ड्स टेस्ट मैच की विनिंग एकादश में किसी तरह का बदलाव करते हैं, या नहीं।

मैच जानकारी:

इंग्लैंड बनाम भारत – तीसरा टेस्ट मैच

स्थान – हेडिंग्ले, लीड्स

दिन और समय – 25 अगस्त से 29 अगस्त, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

हेडिंग्ले के मैदान में इस शताब्दी में अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच ही ड्रॉ पर खत्म हुआ है। यहां की पिच पर शुरुआती 3 दिन तक बल्लेबाजों का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा, लेकिन आखिरी के 2 दिन गेंदबाजों काफी प्रभावी रह सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजों के लिए भी इस पिच पर थोड़ी मदद देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश

इंग्लैंड

मेजबान टीम को लेकर बात की जाए तो शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। इसी कारण तीसरे टेस्ट मैच में डेविड मलान को टीम में शामिल किए जाने का फैसला किया गया है। वहीं साकिब महमूद को मार्क वुड की जगह पर मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड की टीम एकबार फिर से बल्लेबाजी में कप्तान रूट और गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन पर काफी निर्भर रहने वाली है।

संभावित अंतिम एकादश: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, साकिब महमूद, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।

भारत

दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से भारतीय टीम ने जीत हासिल की उसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पुजारा और रहाणे ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए जो टीम के लिए काफी अच्छी खबर मानी जा रही है।

संभावित अंतिम एकादश: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

संभावित Dream 11 एकादश:

जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (उपकप्तान), जो रूट (कप्तान), लोकेश राहुल, सैम करन, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

close whatsapp