टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने किया अपनी टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने किया अपनी टीम का ऐलान

पापुआ न्यू गिनी पहली बार किसी आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है।

Papua New Guinea cricket. (Photo Source: Twitter)
Papua New Guinea cricket. (Photo Source: Twitter)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम समय बचा है। इसी कारण जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था, वहीं अब पहली बार ICC वर्ल्ड कप में खेलने जा रही पापुआ न्यू गिनी ने भी अपनी टीम का ऐलान किया है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा जिसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

पापुआ न्यू गिनी को टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश, ओमान और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है जिससे टीम के पास सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने का शानदार मौका है। बांग्लादेश के अलावा पापुआ न्यू गिनी के पास ग्रुप की बाकी दोनों टीमों को हराने का शानदार मौका होगा।

इस टी-20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के 2 खिलाड़ी गेंदबाजी हरफनमौला खिलाड़ी नॉर्मन वनुआ और ओपनिंग बल्लेबाज टोनी उरा के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। इसके अलावा टीम के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी लेग स्पिनर चार्ल्स अमिनी के कंधों पर रहेगी।

यहां देखिए पापुआ न्यू गिनी की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम:

असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, हीरी हिरी, नॉर्मन वनुआ, टोनी उरा, जे गार्डनर, जे किला, के. वागी मोरिया, चाड सोपर, लेगा सियाका, डेमियन रावू, नोसैना पोकाना, गौड़ी टोका, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), सेसे बाउ, साइमन अताई।

वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना सपना पूरा होने जैसा

वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने कहा कि हमारी टीम में कोई खिलाड़ी सुपरस्टार नहीं है। हमें अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से निभाने की कोशिश करनी होगी जिससे बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना ही हमारे लिए सपना पूरा होने जैसा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें दुनिया की सबसे शानदार क्रिकेट टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।

close whatsapp