कोरोना की वजह से भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में हुआ बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना की वजह से भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

इस दौरे पर खेले जाएंगे डे-नाइट टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच।

Mithali Raj of India leads her team into the field. (Photo by Ben Hoskins/Getty Images)
Mithali Raj of India leads her team into the field. (Photo by Ben Hoskins/Getty Images)

कोरोना महामारी ने एक बार फिर क्रिकेट जगत पर असर दिखाना शुरू कर दिया है और इसका सबसे बड़ा असर ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीमों के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर देखने को मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के हालात बेहद खराब हैं और इसको देखते हुए दोनों देशों के बीच होने वाली महिला क्रिकेट सीरीज के कुछ मैचों का स्थान बदल दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला पिंक बॉल टेस्ट मैच, जो पहले पर्थ के WACA स्टेडियम में खेला जाना था, वो अब क्वींसलैंड के करारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा वनडे सीरीज के कुछ मैचों का भी स्थान बदल दिया गया है। वनडे सीरीज के सभी मैच पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने थे जो अब क्वींसलैंड के स्टेडियम में आयोजित होंगे।

कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए मेलबर्न, सिडनी और पर्थ जैसे स्टेडियम पर मैच नहीं खेले जाएंगे। कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है और उसको देखते हुए मैच खेलने की जगहों में कुछ बदलाव किया गया है।

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है रद्द

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि “इस वक्त ऑस्ट्रेलिया कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इस वजह से सिडनी, मेलबर्न और पर्थ जैसे स्टेडियम में मैच नहीं खेले जाएंगे। कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसी वजह से टी-20 और वनडे सीरीज को सिडनी से क्वींसलैंड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पिंक बॉल टेस्ट मैच को पर्थ से करारा स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया है जहां तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे।”

हालांकि, कोरोना के हालात को देखते हुए अभी कुछ भी निश्चित नहीं है। सूत्र ने आगे कहा कि, उम्मीद यही है कि कोरोना की वजह से हालात ज्यादा खराब ना हो, अन्यथा खिलाड़ियों के यहां आने के बाद भी इस सीरीज को रद्द किया जा सकता है।

कुछ इस तरह ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी भारतीय महिला टीम

*भारतीय महिला टीम 29 अगस्त को होगी दुबई के लिए रवाना।
*चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई पहुंचेंगे सभी खिलाड़ी।
*दुबई से ब्रिसबेन की फ्लाइट लेंगे सभी खिलाड़ी।
*ब्रिसबेन पहुंचकर सभी खिलाड़ियों को करना होगा 14 दिन का आवश्यक क्वारंटाइन।

close whatsapp