IPL फेज-2 के लिए यूएई पहुंचे मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL फेज-2 के लिए यूएई पहुंचे मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स

डी विलियर्स ने यूएई पहुंचते ही कुछ तस्वीरों को साझा किया है।

AB de Villiers. (Photo Source: Instagram)
AB de Villiers. (Photo Source: Instagram)

क्रिकेट के मैदान पर अपने अलग शॉट्स के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स IPL फेज-2 में खेलने को लेकर बेताब हैं। साथ ही वो लीग में हिस्सा लेने के लिए यूएई की धरती पर कदम रख चुके हैं। एबी कुछ समय बाद अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से भी जुड़ जाएंगे। अपने यूएई पहुंचने को लेकर इस तूफानी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

कुछ तस्वीरों को किया एबी डी विलियर्स ने साझा

आईपीएल में RCB की टीम एबी डी विलियर्स के बिना अधूरी है। इस खिलाड़ी का अनुभव और धाकड़ बल्लेबाजी टीम को एक मजबूती देती है। सालों से RCB के लिए खेलते आ रहे डी विलियर्स को भी टीम से काफी लगाव है, साथ ही उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली से भी गजब की दोस्ती है। वहीं, अब फैन्स भी इस जोड़ी को एक बार फिर मैदान पर साथ खेलते हुए देखने के लिए बेकरार हैं।

*एबी डी विलियर्स ने यूएई पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है।
*इन तस्वीरों में अपने परिवार के साथ दिख रहा है ये बल्लेबाज।
*साथ ही एबी ने अपनी तस्वीर के जरिए फ्लाइट कंपनी का भी शुक्रिया अदा किया है।
*अपने कमरे के बाहर का नजारा भी दिखाया है एबी ने।

यहां देखें सभी तस्वीरों को

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के प्रदर्शन पर एक नजर

आईपीएल में RCB टीम पर सभी की नजरें होती हैं। इस टीम का कप्तान से लेकर हर खिलाड़ी दिग्गजों की लिस्ट में शामिल है। वहीं, इस बार RCB टीम का जलवा भी एकदम अलग देखने को मिला रहा है और टीम पहले फेज के दौरान जीत की लय में थी, जिसे टीम आगे भी कायम रखना चाहेगी।

*अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है विराट की टीम।
*पहले फेज में हुए 7 में से टीम ने जीते हैं 5 मैच।
*20 सितंबर को KKR से पहला मैच खेलेगी RCB की टीम।

close whatsapp