इंग्लैंड के साथ 2022 में फिर खेलेगा भारत, यहां पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के साथ 2022 में फिर खेलेगा भारत, यहां पढ़ें पूरी खबर

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भी मेजबानी करेगा इंग्लैंड।

Lewis Gregory
England bowler Lewis Gregory celebrates with teammates. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी पुरुष टीम के लिए अगला घरेलू अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल इंग्लैंड अपनी धरती पर न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड क्रिकेट के अगले सीजन की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी जो 2 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होगा। इस सीरीज के अगले दो टेस्ट ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज 1 से 6 जुलाई से खेली जाएगी जबकि तीन वनडे मुकाबले 9 से 14 जुलाई तक होंगे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।

ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा है कि “हमारा ये घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र बेहद शानदार रहा और मैदान पर वापस दर्शकों को देखकर काफी अच्छा लगा। 2022 के अगले घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए तीन उच्च-स्तरीय टीमें इंग्लैंड का दौरा करेंगी जिसकी शुरुआत तीन टेस्ट मैचों की LV Insurance सीरीज से होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों फॉर्मेट की सीरीज से पहले हम भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बेहद उत्सुक हैं।”

यहां देखिए इंग्लैंड के 2022 घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीजन का पूरा कार्यक्रम:

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

पहला टेस्ट, लॉर्ड्स, 2-6 जून

दूसरा टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज, 10-14 जून

तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले, 23-27 जून

भारत के खिलाफ सीरीज

पहला टी-20, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1 जुलाई

दूसरा टी-20, ट्रेंट ब्रिज, 3 जुलाई

तीसरा टी-20, एजेस बाउल, 6 जुलाई

पहला वनडे, एजबेस्टन, 9 जुलाई

दूसरा वनडे, ओवल, 12 जुलाई

तीसरा वनडे, लॉर्ड्स, 14 जुलाई

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज

पहला वनडे, रिवरसाइड, 19 जुलाई

दूसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड, 22 जुलाई

तीसरा वनडे, हेडिंग्ले, 24 जुलाई

पहला टी-20, ब्रिस्टल, 27 जुलाई

दूसरा टी-20, सोफिया गार्डन, 22 जुलाई

तीसरा टी-20, एजियास बाउल, 31 जुलाई

पहला टेस्ट, लॉर्ड्स, 17-21 अगस्त

दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन, 25-29 अगस्त

तीसरा टेस्ट, ओवल, 8-12 सितंबर

close whatsapp