कुलदीप यादव घुटने की चोट के चलते IPL 2021 के सीजन को बीच में छोड़कर लौटेंगे देश वापस - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव घुटने की चोट के चलते IPL 2021 के सीजन को बीच में छोड़कर लौटेंगे देश वापस

कुलदीप यादव घरेलू क्रिकेट से भी लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं।

Kuldeep Yadav. (Photo: IANS)
Kuldeep Yadav. (Photo: IANS)

भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले 1 से 2 साल करियर के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छे नहीं बीत रहे हैं। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन से भी बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं, जिसकी वजह उनके घुटने में लगी चोट है। कुलदीप यादव कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन अब वह बायो-बबल से निकलकर देश वापस लौटेंगे।

कुलदीप यादव की चोट को लेकर यह भी खबर सामने आ रही है कि वह घरेलू क्रिकेट से भी लगभग आधे सीजन तक के लिए बाहर रहने वाले हैं और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कुलदीप यादव को लेकर इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अभ्यास के दौरान वह अपने घुटने को चोटिल कर बैठे।

बीसीसीआई अधिकारी का टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे बयान के अनुसार के उन्होंने कहा कि, हमें कुलदीप की चोट के बारे में खबर मिली है, जिसमें वह अभ्यास सत्र के दौरान घुटने को चोटिल कर बैठे। जिसके बाद अब वह सीजन के बाकी बचेे मैचों में किसी तरह से हिस्सा लेने के लिए फिट नहीं हैं और वह वापस भारत लौट रहे हैं।

इस सीजन नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

IPL 2021 सीजन को लेकर बात की जाए तो कुलदीप यादव एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। वहीं भारतीय टीम से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। कुलदीप के पास अब वापसी का सिर्फ एक ही रास्ता बचा है जिसमें वह पूरी तरह से फिट होकर घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचे।

अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिर से अपनी टीम में शामिल करती है या नहीं।

close whatsapp