बल्लेबाज नहीं करवा सके हैदराबाद का 'sunrise' - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाज नहीं करवा सके हैदराबाद का ‘sunrise’

रिद्धिमान साहा ने खेली 44 रनों की पारी।

Sunrisers Hyderabad (SRH). (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad (SRH). (Photo Source: IPL/BCCI)

शारजाह के मैदान पर आईपीएल 2021 का 44वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मैच में धोनी की सुपर किंग्स और केन विलियमसन की हैदराबाद आमने सामने है। सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी वहीं सीएसके की टीम में सैम करण की जगह ड्वेन ब्रावो ने मैच में वापसी की।

चेन्नई की शानदार गेंदबाजी,  हैदराबाद ने बनाये 134 रन

पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम की शुरआत कुछ अच्छी नहीं रही। चौथे ही ओवर में टीम के धाकड़ ओपनर जेसन रॉय 2 रन बनाकर जॉस हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच दे बैठे। SRH  के कप्तान केन विलियमसन का ख़राब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वो भी 11 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने। लगातर दो विकेट गिरने के बाद हैदराबाद बैकफुट पर दिखी। रिद्धिमान साहा और प्रियम गर्ग ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन इसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाए।

प्रियम गर्ग और साहा का विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन आखिरी ओवर में बड़े बड़े शॉट खेलने के प्रयास में दोनों बल्लेबाजों ने हेजलवुड को एक ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। आखिरी के ओवर में राशिद खान ने एक दो चौके लगाए और हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुक़सान पर मात्र 134 रन ही बना सकी।

मैच के अब तक के हाइलाइट्स

*हैदराबाद के तरफ से सबसे अधिक रन रिद्धिमान साहा (44 रन) ने बनाए।
*अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने खेली 18 रनों की पारी।
* चेन्नई के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज ड्वेन ब्रावो और हेजलवुड रहे।
*अपने चार ओवर के कोटे में ब्रावो ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
*वहीं हेजलवुड ने 24 रन देकर 3 विकेट लिया।

मैच के फैंस के कुछ मजेदार प्रतिक्रिया

https://twitter.com/rishu_1809/status/1443590127301783555

close whatsapp