खबर वायरल है! पाकिस्तान की जर्सी से गायब है 'भारत 2021' शब्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

खबर वायरल है! पाकिस्तान की जर्सी से गायब है ‘भारत 2021’ शब्द

भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना के कारण यूएई में खेला जा रहा है।

Pakistan and Australia T20 WC jerseys
Pakistan and Australia T20 WC jerseys. (Photo Source: Twitter)

17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, लेकिन सभी की नजर 24 अक्टूबर पर है जब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच सुपरहिट मैच खेला जाएगा। साथ ही इस मैच को लेकर बयानबाजी का दौर भी अपने चरम पर है। इन सबके बीच इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान टीम की जर्सी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

क्या सच में पाकिस्तान की जर्सी से गायब हो गया है ‘भारत 2021’ शब्द?

जैसा कि सभी को पता है भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में हमेशा से तनाव देखने को मिलता आया है, जिसका असर क्रिकेट पर भी कई बार पड़ा है। जहां दोनों देश सिर्फ ICC के इवेंट में ही आमने-सामने होती हैं और कई सालों से दोनों देशों के बीच क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। लेकिन अब एक वायरल तस्वीर ने नए विवाद को जन्म देने का काम किया है।

*भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना के कारण यूएई में खेला जा रहा है।
*लेकिन सभी टीमों की जर्सी पर लिखा होगा ‘ICC MEN’S T20 WORLD CUP INDIA 2021’
*वहीं, पाकिस्तान किट की वायरल तस्वीर पर लिखा है ‘ICC MEN’S T20 WORLD CUP UAE 2021’
*इसके बाद इसे लेकर हो सकता है एक बड़ा विवाद।

आखिरी बार भी भारत से हारा था पाकिस्तान

ICC  अपने टूर्नामेंट को सफल कराने के लिए और मोटा मुनाफा कमाने के लिए हर बार दोनों टीमों का मैच करवाती है, जहां पिछली बार ये दोनों टीमें 2019 के वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी। जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया ने अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा था। वहीं, अब एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच बड़ी टक्कर हो रही है, जिसके सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

close whatsapp