सामने वाली टीम बदली लेकिन नहीं बदला राजस्थान के गेंदबाजों का खेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

सामने वाली टीम बदली लेकिन नहीं बदला राजस्थान के गेंदबाजों का खेल

शुभमन गिल ने खेली 56 रनों की अर्धशतकीय पारी।

Shubman Gill and Sanju Samson (Photo Source: IPL/BCCI)
Shubman Gill and Sanju Samson (Photo Source: IPL/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2021 के 54वें मैच में आमने-सामने हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। यह मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज से कोलकाता के लिए बेहद अहम है। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता IPL के अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी जिससे वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहे। फिलहाल, KKR 13 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

शुभमन गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार शुरुआत की, जहां शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 11वें ओवर में लगा जब वेंकटेश अय्यर 38 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर चलते बने। कुछ ही देर बाद नितीश राणा भी पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स को अपना विकेट दे बैठे।

इसके बाद शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया और इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। कोलकाता के बल्लेबाजों ने अंत के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उस चक्कर में अपना विकेट गंवाते चले गए और टीम 20 ओवर में 171 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। अंत में कप्तान मोर्गन ने 13 और दिनेश कार्तिक ने 14 रनों की पारी खेली।

कोलकाता की पारी के बाद मैच का हाल

*पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने बनाए 171 रन।
*शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बनाए 56 रन।
*टीम का मध्यक्रम इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।
*राजस्थान के किए चेतन साकरिया ने कि किफायती गेंदबाज़ी, 23 रन देकर किया एक विकेट।
*मॉरिस, तेवतिया और ग्लेन फिलिप्स ने भी झटके एक – एक विकेट।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दी कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रिया:

close whatsapp