मोहम्मद रिजवान 2 दिन से थे अस्पताल में भर्ती, फिर भी खेलने उतरे - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद रिजवान 2 दिन से थे अस्पताल में भर्ती, फिर भी खेलने उतरे

मोहम्मद रिजवान सेमीफाइनल मैच से पहले 2 दिन ICU में भर्ती थे।

Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)
Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया है, लेकिन पाक टीम की हार के बावजूद उनके अहम बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की चर्चा हर जगह हो रही है। साथ ही टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बल्लेबाज को लेकर जो जानकारी साझा की है, उसे जानकार एक बार आप भी हैरान हो जाएंगे। अख्तर ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

मोहम्मद रिजवान सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले अस्पताल में पहुंच गए थे

पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में एक दम अलग अंदाज का क्रिकेट खेला, टीम ने सुपर-12 के सभी 5 मैच अपने नाम किए। लेकिन टीम के गेंदबाजों ने सेमीफाइनल में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और टीम के खाते में हार आई। दूसरी ओर कल के मैच में एक बार फिर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रंग जमा दिया, जिसमें सबसे आगे मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे आगे था।

*मोहम्मद रिजवान सेमीफाइनल मैच से पहले 2 दिन ICU में भर्ती थे।
*सीने में इंफेक्शन के कारण रिजवान पहुंच गए थे अस्पाताल।
*मोहम्मद रिजवान ने कल के मैच में बनाए थे शानदार 67 रन।
*मोहम्मद रिजवान से जुड़ी ये जानकारी शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर दी।

शोएब अख्तर का सोशल मीडिया पर पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना

कल के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऐसा लगा रहा था कि पाकिस्तान जीत के काफी करीब है, लेकिन मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई साझेदारी ने पाक टीम के सपने को तोड़ दिया। जहां स्टोइनिस और वेड के आगे पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बेअसर साबित हुए, साथ वेड के लगातार मारे 3 छक्कों ने पूरे मैच को पलट दिया। वहीं मैच के बाद पाकिस्तान के फैन्स में निराशा छा गई और गई फैन्स टीम की हार पर आंसू नहीं रोक पाए।

close whatsapp