भारत पाकिस्तान को एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने देख, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत पाकिस्तान को एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने देख, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

India and Pakistan. (Photo Source: Getty Images)
India and Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। आगामी टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। इस ICC टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं। ICC की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा।

पहले एक सप्ताह इसमें क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे और फिर 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले खेले जाएंगे, जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर खेले जाएंगे। ICC का इस शेड्यूल देखकर फैंस भी बेहद खुश नजर आए।

मेलबर्न में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

ICC ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ होने वाली क्रिकेट जंग से करेंगे। यानी, दोनों में से किसी एक टीम का टूर्नामेंट में सफर हार के साथ जरूर शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैदान यानी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेला जाएगा।

पिछली बार यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार ICC टूर्नामेंट में भारत को मात दी थी और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने के इरादे से उतरेगा।

भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेलेगा। भारत पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप के साथ, तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ खेलेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रिया देते हुए दिखे

close whatsapp