IPL 2022 मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराये - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराये

IPL 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा।

IPL auction. (Photo Source: BCCI/Twitter)
IPL auction. (Photo Source: BCCI/Twitter)

इंडियन प्रीमियप लीग (IPL) 2022 के आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसमें इस बार नीलामी में शामिल होने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या भी सामने आ चुकी है। इस बार नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करायें हैं, जिसमें 312 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन सभी नामों को IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास भेज दिए गए हैं।

इस बार नीलामी में 2 करोड़ रुपए में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 49 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। हालांकि अभी इसमें से कई खिलाड़ियों के नाम बाहर कर दिए जायेंगे जिसके बाद एक कम खिलाड़ियों की संख्या को नीलामी के लिए शामिल किया जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस बार लिस्ट में काफी बड़े नाम देखने को मिलेंगे, जिसमें डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, इशान किशन, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, स्टीव स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस और कगिसो रबाडा का नाम शामिल है।

साल 2018 के बाद यह पहला IPL मेगा ऑक्शन होगा

इससे पहले साल 2018 में IPL मेगा ऑक्शन का आयोजित किया गया था। वहीं IPL 2022 के सीजन में 2 नई टीमों के शामिल होने के बाद कुल 10 फ्रेंचाइजी दिखेंगी। जिसमें अब अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइजी का नाम भी शामिल हो गया है। सभी फ्रेंचाइजियों ने मिलकर अभी तक अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 340 करोड़ रुपए के करीब खर्च कर दिए हैं।

अहमदाबाद ने ऑक्शन के बाहर जिन 3 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया है, उसमें हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल का नाम शामिल है। जिसमें उन्होंने अपनी टीम का कप्तान हार्दिक को बनाया है। वहीं फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को शामिल करने के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भी लोकेश राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ शामिल किया है। जिसमें राहुल को फ्रेंचाइजी ने कुल 17 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

close whatsapp