भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद कैसे बदल गई मोहम्मद रिजवान की जिन्दगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद कैसे बदल गई मोहम्मद रिजवान की जिन्दगी

मोहम्मद रिजवान ने सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

Mohammad Rizwan. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)
Mohammad Rizwan. (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला क्रिकेट के खेल में सबसे बड़े मुकाबलों में से एक रहा है। दोनों ही देश क्रिकेट के दीवाने हैं और क्रिकेट की दुनिया में इन दो टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत को बड़े दिलचस्पी के साथ देखा जाता है। और, पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर बात की है।

रिजवान ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के 2021 टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले कई लोग उनके पास आए और उनसे कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच सबसे बड़ा मैच है। और उस पर, रिजवान ने उन्हें जवाब दिया कि वह इस मुकाबले को हम सिर्फ एक और सामान्य मैच की तरह खेलेंगे।

भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद बदल गई रिजवान की जिन्दगी

 ESPN Cricinfo के साथ एक बातचीत में मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, “जब हम टी-20 विश्व कप खेल रहे थे, तो भारत के मैच से पहले बहुत से लोग कहते थे, यार कल भारत का मैच है, सबसे बड़ा मैच और इसी तरह से उसको खेलना। मैं उनसे कह रहा था, “यह सिर्फ एक और मैच है, मैं अलग महसूस नहीं कर रहा हूं। यह एक सामान्य मैच की तरह है।”

वहीं मैच की दौरान अपनी फीलिंग को लेकर रिजवान ने कहा कि,  “मैंने उस खेल के बाद जो महसूस किया, मैं उस स्वागत का वर्णन कभी नहीं कर सकता। शायद इसलिए कि यह भारत के खिलाफ मेरा पहला मैच था या विश्व कप में मेरा पहला मैच था, लेकिन हमें जो प्यार और प्रशंसा मिली, हम अब भी उसे महसूस कर रहे हैं।

मुझे याद है कि खेल से पहले एक इंटरव्यू में, किसी ने कहा था, “आप एक स्टार हैं, लेकिन अगर आप कल प्रदर्शन करते हैं, तो सुपरस्टार बनने के लिए एक जगह खाली है।” मैं उस दौरान यही सोच रहा था कि बस उम्मीद करें कि पाकिस्तान जीत जाए।”

रिजवान ने अंत में कहा कि, “तो अगर आप मुझसे पूछें कि मैं अब कैसा महसूस कर रहा हूँ? अजीब। मैं इस तथ्य से बाहर नहीं निकल सकता कि बच्चे मुझे पहचान रहे हैं, बड़े लोग, परिवार मुझे पहचान रहे हैं और सभी कोई मेरे साथ तस्वीर लेना चाहते हैं।”

close whatsapp