सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के 1000वें वनडे से पहले सबसे सर्वश्रेष्ठ पांच मुकाबलों को चुना - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के 1000वें वनडे से पहले सबसे सर्वश्रेष्ठ पांच मुकाबलों को चुना

सचिन तेंदुलकर भारत के 200वें, 300वें, 400वें, 500वें, 600वें, 700वें और 800वें वनडे मैच का हिस्सा रह चुके हैं।

Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)
Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)

दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने पिछले 48 वर्षों में भारत द्वारा अब तक खेले गए 999 वनडे मैचों में 463 मुकबलों में भाग लिया है, जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।

आपको बात दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 518 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 431 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 41 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए और 9 मुकाबले टाई रहे। सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे 2012 में खेला था।

भारतीय क्रिकेट टीम अपना 1000वां वनडे मैच 6 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने के लिए तैयार हैं। इस 1000वां वनडे मुकाबले के साथ टीम इंडिया इस आंकड़े को छूने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन जायेगी।

सचिन तेंदुलकर बताया सबसे खास वनडे मुकाबले

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले के पहले, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पांच सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय मैचों को चुना, जिनका वह हिस्सा रहे हैं।

आपको बात दें, सचिन तेंदुलकर भारत के 200वें, 300वें, 400वें, 500वें, 600वें, 700वें और 800वें वनडे मैच का हिस्सा रह चुके हैं। चलिए आपको सचिन तेंदुलकर की पांच सर्वश्रेष्ठ वनडे मैचों के बारे में बताते हैं।

मास्टर ब्लास्टर ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 2011 विश्व कप फाइनल को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय मैच के रूप में चुना जिसका वह हिस्सा थे। उन्होंने कहा इस मैच और पारी के अहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, और इसकी अन्य मैचों के साथ तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि यह उनकी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ दिन था।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने शारजाह में आस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के खिलाफ 1998 में हुए ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ मैच, पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में 2003 विश्व कप मैच, सिडनी और गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 2 मैचों को सर्वश्रेष्ठ वनडे मैचों के रूप में चुना है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

उन्होंने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों की पारी को भी यादगार बताया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास तगड़ा गेंदबाजी आक्रमण था और खासकर यह वनडे में पहला दोहरा शतक था।

close whatsapp