आवेश खान ने किया टी-20 में डेब्यू, इस खिलाड़ी ने सौंपी उन्हें कैप तो सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

आवेश खान ने किया टी-20 में डेब्यू, इस खिलाड़ी ने सौंपी उन्हें कैप तो सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

मुकाबले में विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Avesh Khan
Avesh Khan (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मैच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मैच में आवेश खान इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। आवेश को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें भारतीय कैंप सौंपी है।

इस मुकाबले में विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत नहीं खेल रहे हैं और इस वजह से भारतीय टीम चार बदलाव के साथ उतरी है। वहीं मेहमान टीम में भी चार बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें कि भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को मौका दिया गया है।

यहां देखिए आवेश खान का डेब्यू का वीडियो

पिछले कुछ समय से उनके डेब्यू को लेकर बातें चल रही थी। उन्होंने जिस तरह से पिछले कुछ समय में प्रदर्शन किया है उसकी तारीफ हर के जगह हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम के लिए वो स्ट्राइक गेंदबाज बनकर सामने आए थे। हालांकि इस आईपीएल सीजन में वह नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

आवेश खान के अब तक के आंकड़े

आवेश खान ने 27 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक कुल 100 शिकार किए हैं, जबकि लिस्ट-ए के 22 मुकाबलों में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। आवेश 48 टी-20 मुकाबलों में 65 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस गेंदबाज ने 25 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 29 शिकार किए हैं. आईपीएल में उनका बेस्ट 3/13 है।

तीसरे टी-20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श.

आवेश खान के डेब्यू पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/cricketwaalah/status/1495389700995321863?s=20&t=EzYm_S-3jwWkzUREl2xVZA

close whatsapp