दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर यह जानकारी साझा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर यह जानकारी साझा की

मिचेल मार्श को फरवरी 2022 में नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh. (Photo by Stefan Gosatti/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मिचेल मार्श अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीदन में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़ सकते हैं। मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत होने से पहले हिप में इंजरी की समस्या के चलते बाहर होना पड़ा था। वह अब भारत में फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में फिट होने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

मिचेल मार्श को चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था। इस शानदार ऑलराउंडर को फरवरी 2022 में आयोजित दो दिवसीय नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती 3 मैचों में नहीं खेलने वाले थे, क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वह चोट के चलते वनडे टीम से बाहर हो गए हैं।

इस बीच DC के सहायक कोच शेन वॉटसन ने उनकी चोट का अपडेट दिया है। वॉटसन के अनुसार उनकी चोट ज्यादा नहीं है और वह अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो जायेंगे। इसके अलावा शेन वॉटसन ने फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट की भी प्रशंसा की और कहा कि वह जल्द ही उन्हें तैयार कर देंगे।

“पैट्रिक फरहार्ट विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिजियो में से एक हैं”- शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा “मार्श के लिए यह निराशाजनक होगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से चूक गए लेकिन मुझे लगता है मुझे लगता है यह बुरा नहीं है। मार्श अब पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में अपनी चोट से उबरेंगे जो कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिजियो में से एक हैं। मुझे नहीं लगता है हिप फ्लेक्सर या ऐसा कुछ बहुत बुरा होने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा “मिचेल मार्श को पूरी तरह से फिट होने के लिए टीम में गेंदबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। मुझे लगता है कि वह बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम है। उसने पिछले एक साल में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है यह ठीक है। इसके अलावा मुझे उम्मीद है पैटी फरहार्ट कमाल दिखा सकते हैं और अगले कुछ हफ्तों में उसे पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं।”

close whatsapp