2011 वर्ल्ड कप टीम में नाम ना आने पर रोने लगे थे क्या रोहित शर्मा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

2011 वर्ल्ड कप टीम में नाम ना आने पर रोने लगे थे क्या रोहित शर्मा?

2011 की वर्ल्ड कप टीम में ना होना सबसे मुश्किल पल था- रोहित।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

हाल ही में टीम इंडिया को 2011 का वर्ल्ड कप जीते 11 साल हुए हैं, जहां 2 अप्रैल 2011 को टीम इंडिया ने 50 ओवर का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा नहीं थे, जिसे लेकर काफी सालों तक बहस हुई थी। लेकिन अब पहली बार खुद रोहित शर्मा ने इस पर खुलकर बात की है और हिटमैन ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं था रोहित का नाम और फिर जो हुआ…

2 अप्रैल 2011 की तारीख कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता, इसी दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। मुंबई सहित भारत के हर शहर में जश्न का माहौल था, धोनी के उस एक छक्के ने टीम इंडिया की किस्मत को पलट कर रख दिया था। लेकिन उस टीम में रोहित शर्मा नही थे, वो रोहित शर्मा जो अपनी कड़क बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और फैन्स उन्हें प्यार से क्रिकेट का हिटमैन भी बोलते हैं।

*2011 की वर्ल्ड कप टीम में ना होना सबसे मुश्किल पल था- रोहित।
*रोहित बोले टीम ऐलान के समय हम अफ्रीका में सीरीज खेल रहे थे,।
*इस बारे में मुझसे बात करने के लिए कोई नही था- रोहित शर्मा
*मैं बस अपने रूम में बैठकर सोच रहा था कि चीजें गलत कहां हुई।

2019 में चमका था हिटमैन का बल्ला

भले ही हिटैमन 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान इस खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखा दिया था। जहां 2019 के वर्ल्ड कप में हिटमैन के बल्ले से कुल 5 शतक निकले थे, जो अपने नाम में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था। वहीं टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सफर तय किया था, जहां टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था साथ ही इस मैच में धोनी के रनआउट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

close whatsapp