'बंद करो फुटबॉल खेलना'- जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले धोनी पर चिल्ला उठे थे रवि शास्त्री! - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बंद करो फुटबॉल खेलना’- जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले धोनी पर चिल्ला उठे थे रवि शास्त्री!

एमएस धोनी कई बार क्रिकेट मैच से पहले फुटबॉल खेलते हुए नजर आए हैं।

MS Dhoni and Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni and Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी का फुटबॉल प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वह कई बार क्रिकेट मैच से पहले फुटबॉल खेलते हुए नजर आए हैं। धोनी कई भारतीय क्रिकेटर्स के साथ चैरिटी फुटबॉल मैच भी खेल चुके हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक घटना का खुलासा किया है जब धोनी के फुटबॉल प्रेम पर उन्हें बहुत गुस्सा आया था।

शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच को याद किया, जहां धोनी टॉस से कुछ मिनट पहले मैदान पर ओस के बीच फुटबॉल खेल रहे थे। पूर्व कोच ने कहा कि उन्हें डर था कि कहीं अहम खिलाड़ियों को चोट न लग जाए, इसलिए उन्हें धोनी पर चिल्लाना पड़ा।

जब धोनी क फुटबॉल खेलने से गुस्सा हो गए थे रवि शास्त्री

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, “उसे (धोनी) फुटबॉल बहुत पसंद है। वह बहुत गंभीरता से इसे खेलते हैं। आप बाहर से देखते हुए यही उम्मीद करते हैं कि कहीं किसी को चोट न लग जाए। मुझे याद है कि एशिया कप फाइनल से पहले, मैदान पर काफी ओस थी। वह टॉस से पांच मिनट पहले फुटबॉल खेल रहे थे।’

शास्त्री ने आगे कहा कि, “मैंने अपने जीवन में इस तरह कभी नहीं चिल्लाया, मैंने कहा खेल बंद करो! कुछ ऐसा ही, आप पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना मुख्य खिलाड़ी नहीं खोना चाहते, क्योंकि पांच मिनट बाद टॉस था।”

मौजूदा समय में धोनी की बात करें तो, वह अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक नियमित खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं क्योंकि वह सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी की भूमिका से हट गए थे। जहां रवींद्र जडेजा नए कप्तान हैं, वहीं सीएसके का आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक का बुरा दौर चल रहा है। सीएसके ने अब तक इस सीजन कुल चार मुकाबले में खेले हैं और सभी में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।

close whatsapp