यशस्वी जायसवाल को शतरंज के खेल में काफी आसानी से मात देते हुए दिखे रविचंद्रन अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

यशस्वी जायसवाल को शतरंज के खेल में काफी आसानी से मात देते हुए दिखे रविचंद्रन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।

Ravi Ashwin and Yashasvi Jaiswal. (Photo Source: Rajasthan Royals/Instagram)
Ravi Ashwin and Yashasvi Jaiswal. (Photo Source: Rajasthan Royals/Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को शतरंज के खेल में हराया। ये मुकाबला इन दोनो के बीच 3 मई को खेला गया था।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड की है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शतरंज का खेल चल रहा है। अश्विन की चाल से यशस्वी काफी परेशान लग रहे हैं। इसी के साथ अश्विन ने युवा बल्लेबाज को मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकलना है इस पर भी कुछ टिप्स दिए।

सभी जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर यजुवेंद्र चहल शतरंज के काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं। वह क्रिकेट में आने से पहले शतरंज के बादशाह भी रह चुके हैं। लेकिन इस वीडियो में चहल कहीं नजर नहीं आए हैं। यह वीडियो कुल 28 सेकंड का है और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन यह मुकाबला जीत रहे हैं। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों के बीच में होटल की लॉबी में बातचीत भी चल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

रविचंद्रन अश्विन ने सभी लोगों को ईद की बधाइयां दी

अभी तक के मुकाबलों में नजर डाली जाए तो अश्विन और जायसवाल दोनो ने अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन नहीं दिखाया है। अश्विन ने 10 मुकाबलों में 8 विकेट झटके हैं तो वहीं जायसवाल इस सीजन में ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अभी तक इस साल सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं। बाकी मुकाबलों में उनकी जगह टीम ने देवदत्त पादिक्कल से ओपनिंग कराई है।

बता दें राजस्थान इस समय अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वह अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 7 विकेट से हार गए थे। राजस्थान का अगला मुकाबला 7 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ है।

टीम की बात करें तो जॉस बटलर, शिमरोन हेटमायर और युजवेंद्र चहल ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान संजू सैमसन ने भी कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह लगातार नहीं बना पाए हैं। बटलर इस साल के सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक कुल 10 मुकाबलों में 588 रन बनाए हैं, वहीं चहल विकेट लेने की सूची में सबसे आगे हैं। उन्होंने 10 मुकाबलों में अभी तक कुल 19 विकेट लिए हैं।

close whatsapp