सालाना अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर, भारत दूसरे स्थान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सालाना अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर, भारत दूसरे स्थान पर

आईसीसी पुरुष टी-20 रेटिंग में भारत शीर्ष पर मौजूद है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड और तीसरे में पाकिस्तान है।

Australia Team (Photo source: Twitter)
Australia Team (Photo source: Twitter)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पुरुष टेस्ट टीम की वार्षिक अपडेट रैंकिंग 4 मई को जारी की गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान ग्रहण कर लिया है। टीम ने 9 रेटिंग पॉइंट्स की भारी बढ़ोतरी के बाद भारत को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच चुकी है। वहीं भारत की रेटिंग पर 1 पॉइंट का इजाफा हुआ है और वो दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं पाकिस्तान ने भी इंग्लैंड को पछाड़कर 5वां स्थान हासिल किया है।

बता दें ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी माह में पांच मैच की श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था जिससे उनकी रेटिंग में 9 पॉइंट्स का इजाफा हुआ है। इससे पहले उनके 119 पॉइंट्स थे लेकिन अब उनके 128 पॉइंट्स हो चुके हैं। वहीं भारत ने भी 1 पॉइंट का इजाफा किया और वो दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

इंग्लैंड को भारी नुकसान हुआ है और वो 9 पॉइंट्स नीचे गिर गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अब उनके 88 पॉइंट्स हो गए हैं। इससे पहले उनके 97 रेटिंग पॉइंट्स थे। इसके साथ ही वो अब इस टेस्ट रैंकिंग में 6वें स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड की 88 रेटिंग पॉइंट्स 1995 के बाद से सबसे कम रेटिंग पॉइंट्स हैं।

2021 में शुरू हुई इंग्लैंड बनाम भारत श्रृंखला के अंतिम स्थगित टेस्ट पूरा होने के बाद रैंकिंग में शामिल किया जाएगा। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर मौजूद है वहीं दक्षिण अफ्रीका एक पॉइंट के अंतर से चौथे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड की नई रेटिंग पॉइंट्स 111 है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के 110 पॉइंट्स हैं। दोनों ही टीमें अपडेट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल है वहीं अफगानिस्तान और आयरलैंड को इस रैंकिंग में शामिल होने के लिए कुछ टेस्ट मुकाबले और खेलने होंगे।

वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर

वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो न्यूजीलैंड इस समय शीर्ष पर काबिज है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड और तीसरे में ऑस्ट्रेलिया है। भारत इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की नई रेटिंग 125 है। वहीं इंग्लैंड 124 और ऑस्ट्रेलिया 107। भारत की बात करें तो उनकी नई रेटिंग 5 पॉइंट्स से गिरी है। पांचवें स्थान पर पाकिस्तान 102 रेटिंग के साथ शामिल की गई है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका 99 रेटिंग के साथ 6वें स्थान पर है। इस लिस्ट में यूएई ने 6 रेटिंग से 13वां स्थान हासिल किया है।

ICC पुरुष टी-20 रेटिंग में भारत शीर्ष पर मौजूद है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड और तीसरे में पाकिस्तान है। भारत की नई रेटिंग 270 है। इंग्लैंड 265 और पाकिस्तान 261 रेटिंग के साथ इस लिस्ट में शामिल है। चौथे पर दक्षिण अफ्रीका 253 रेटिंग के साथ अपना स्थान बनाई हुई है। इस रेटिंग में सबसे बड़ा हाथ पर पुर्तगाल ने मारा है जिन्होंने 50वें स्थान से 5 स्थानों की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुँच गया है।

ये रही लिस्ट:-

ICC ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग:

टीम पुराने रेटिंग अंक नई रेटिंग अंक अंतर
ऑस्ट्रेलिया 119 128 9
भारत 118 119 1
न्यूजीलैंड 115 111 -4
साउथ अफ्रीका 102 110 8
पाकिस्तान 93 93 0
इंग्लैंड 97 88 -9
श्रीलंका 81 81 0
वेस्टइंडीज 81 77 -4
बांग्लादेश 51 51 0
जिम्बाब्वे 31 25 -6

close whatsapp