बातों ही बातों में संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को कह दिया 'मतलबी और स्वार्थी'! - क्रिकट्रैकर हिंदी

बातों ही बातों में संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को कह दिया ‘मतलबी और स्वार्थी’!

कप्तान केएल राहुल की इस मैच में 58 गेंद में 79 रन की पारी बेकार गई।

KL Rahul & Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)
KL Rahul & Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने 26 मई (गुरुवार) को कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल एक पारी के अंत तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं, जो अन्य बल्लेबाजों पर दबाव डालता है। मांजरेकर ने यह भी कहा कि कोच और टीम प्रबंधन को उन्हें कुछ जिम्मेदारी से मुक्त करने में मदद करनी चाहिए।

बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई। एलएसजी कप्तान ने 79 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया। अंतिम समय तक क्रीज पर रहने के बावजूद, दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा।

राहुल को तेजी से रन बनाने चाहिए: मांजरेकर

ESPNCricinfo के साथ बातचीत के दौरान संजय ने कहा कि, “हर बार जब उसने बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया, तो वह उसे अच्छे से खलेने में कामयाब रहा। उन्होंने हेजलवुड के खिलाफ कुछ शानदार शॉट खेले। वह जब चाहे तब ऐसा कर सकता है लेकिन उसके पास बस एक ही मानसिकता है कि वह तेजी से बल्लेबाजी करने के बजाय अधिक समय तक बल्लेबाजी करना चाहता है।”

मांजरेकर ने आगे कहा कि, “हमने केएल राहुल को अब बहुत देख लिया। राहुल अब टीम के प्रमुख खिलाड़ी है जो बड़ी जिम्मेदारी ले सकते हैं। विराट कोहली को उस तरह की जिम्मेदारी पसंद थी, एमएस धोनी को यह पसंद था, रोहित शर्मा, इस सीजन को छोड़कर, आमतौर पर जिम्मेदारी पसंद करते हैं।”

आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार पहली पारी के दौरान आरसीबी के लिए हीरो थे, उन्होंने इस मैच में बेहतरीन शतक जड़ा। उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण योगदान दिया।

close whatsapp