गुजरात टाइटंस की टीम किसी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रही इसी कारण वह बाकियों से अलग दिखी - राहुल तेवतिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस की टीम किसी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रही इसी कारण वह बाकियों से अलग दिखी – राहुल तेवतिया

हमारे पास जितने भी खिलाड़ी है वो सब मैच विनर्स हैं और यही चीज हमको बाकी टीमों से अलग करती हैं।

Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rahul Tewatia. (Photo Source: IPL/BCCI)

अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस (GT) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी लोगों का दिल जीत लिया है। गुजरात ने लीग स्टेज में 14 मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की, उसके बाद प्लेऑफ में क्वालिफायर-1 मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मेगा ऑक्शन में जब उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो इतना अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

टीम के ऑलराउंडर राहुल तेवातिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में गुजरात टाइटंस के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि, टीम के पास जितने भी खिलाड़ी हैं वो सभी मुकाबला जिताने में सक्षम हैं और यही चीज उनको बाकि टीमों से अलग करती है। साथ ही उन्होंने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा की तारीफ भी की।

टाइम्स नाउ के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि, हमारी टीम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करती है बल्कि सभी खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत देते हैं। हमारे पास जितने भी खिलाड़ी है वो सब मैच विनर्स हैं और यही चीज हमको बाकी टीमों से अलग करती है।

मुझे अंडर प्रेशर खेलना काफी पसंद है: राहुल तेवातिया

राहुल तेवातिया ने इस सीजन में 12 पारियों में 147.62 के औसत से 217 रन बनाए हैं। उनकी छोटी-छोटी पारियों की बदौलत गुजरात ने कई मुकाबले अपने नाम किए हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको अंडर प्रेशर में बल्लेबाजी करना कैसा लगता है तो उन्होंने कहा कि, मुझे अंडर प्रेशर में बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है, इससे मैं अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दुनिया के सामने ला पाता हूं।

राहुल ने डेविड मिलर की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मिलर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने दुनिया को दिखाया है कि वो कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। पहले उनको इतने मौके नहीं मिले हैं।

राहुल तेवातिया को उम्मीद है कि वो जल्द ही भारतीय टीम से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करेंगे। साथ ही उनको पूरी उम्मीद है कि इस सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस ही होगी। उन्होंने कहा कि, गुजरात टीम के प्रशंसकों ने हमारा काफी साथ दिया है और हम उनको निराश नहीं होने देंगे। यह हमारे लिए काफी बड़ी बात है कि हम उनके सामने आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेलने जा रहे हैं।

close whatsapp