विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक लगाते हुए देखना चाहते हैं शोएब अख्तर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक लगाते हुए देखना चाहते हैं शोएब अख्तर!

2019 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से नहीं निकला है एक भी शतक।

Shoaib Akhtar and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व क्रिकेटरों से विराट कोहली की खराब फॉर्म के लिए आलोचना नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी से कोहली को वह सम्मान देने के लिए कहा, जिसके वह हकदार हैं। पूर्व भारतीय कप्तान को अपने ऑफ फॉर्म के कारण इस समय काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था और उन्होंने 16 मैचों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे।

हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में विराट कोहली की हालिया फॉर्म को लेकर इयान बिशप, वीरेंद्र सहवाग और डैनियल विटोरी जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी। पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर को इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने इसपर अपने विचार साझा किए।

विराट कोहली के बारे में अच्छी-अच्छी बातें करें- शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा कि कोहली के बारे में अच्छी बातें बताने की जरूरत है क्योंकि छोटे बच्चे उन्हें देखते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि, “बयान देने से पहले, लोगों को यह समझना चाहिए कि छोटे बच्चे उनकी ओर देखते हैं। विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें कहें। उसे वह सम्मान दें जिसके वह हकदार है। एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं कह रहा हूं कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक लगाएं। मैं चाहता हूं कि वह 45 साल की उम्र तक खेलें।”

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने बल्लेबाज से अपने फॉर्म के बारे में चिंता न करने का भी अनुरोध किया। उनका मानना है कि आलोचना नहीं करने से विराट को इन कठिन परिस्थितियों से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि, “यह कठिन परिस्थिति आपको 110 शतकों के लिए तैयार कर रही है। लोग आपको लिख रहे हैं, आपके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं।

अगर आप दिवाली के बारे में ट्वीट करते हैं, तो आपकी आलोचना होती है। लोग आपकी पत्नी और बच्चे के बारे में ट्वीट करते हैं। जब आप विश्व कप हारते हैं तो आपकी काफी आलोचना होती है। हालात और खराब नहीं हो सकते। आप बस वहां जाएं और सबको बताएं कि विराट कोहली कौन है।”

close whatsapp