अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर जिम्बाब्वे की टीम इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर जिम्बाब्वे की टीम इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी

ब्लेसिंग मुजारबानी IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक नेट बॉलर की भूमिका में थे।

Blessing Muzarabani. (Photo by Julian Herbert-IDI/IDI via Getty Images)
Blessing Muzarabani. (Photo by Julian Herbert-IDI/IDI via Getty Images)

जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे घरेलू वनडे सीरीज को लेकर अपनी टीम का ऐलान 2 जून को कर दिया जिसमें नामीबिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी की टीम में वापसी देखने को मिली है। दाएं हाथ के यह तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में एक नेट बॉलर की भूमिका में था।

वहीं इससे पहले ब्लेसिंग मुजारबानी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे। 25 साल के मुजारबानी की गिनती इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें सभी को विश्वास है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में अहम भूमिका निभायेंगे। वनडे में ब्लेसिंग मुजारबानी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 30 वनडे मैचों में अब तक 39 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में भी ब्लेसिंग मुजारबानी ने खुद को एक विकेट टेकिंग गेंदबाज के तौर पर साबित किया है। ब्लेसिंग को साल 2018 में जिम्बाब्वे की टीम से डेब्यू करने का मौका मिला था।

कप्तान क्रेग एरिवन वनडे सीरीज के लिए हुए फिट

वनडे सीरीज को लेकर घोषित हुई जिम्बाब्वे की टीम में अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो कप्तान क्रेग इरविन की भी वापसी देखने को मिली है। जो नामीबिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में फिटनेस की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए थे। वहीं कोरोना संक्रमित होने की वजह से नामीबिया के खिलाफ आखिरी 2 टी-20 मैचों से बाहर रहने वाले रेयान बर्ल की भी टीम में वापसी हुई है।

दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 4 जून से होगा जिसमें पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगए। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 जून को होगा। वहीं इसके बाद 11 जून से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का भी आगाज होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम:

क्रेग इरविन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेगिस चकाबावा, तेंडाई छतारा, तनाका चिवांगा, लुके जोंगवे, ताकुदज्वानसे काइटीनो, क्लाइव मडांडे, वेस्ली माधीवेरे, ब्लेसिंग मुजारबानी, डियोन मेयर्स, एनिसले निडलोवनु, सिंकदर रजा, मिल्टन शुंबा, डोनाल्ड टिरिपीनो।

close whatsapp