CSK के सुभ्रांशु सेनापति को आईपीएल से पहले ही क्रिकेट छोड़ना पड़ने वाला था! - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK के सुभ्रांशु सेनापति को आईपीएल से पहले ही क्रिकेट छोड़ना पड़ने वाला था!

सेनापति ने खुलासा किया कि उनको जोनल कैंप में कलाई में चोट लग गई थी।

Subhranshu Senapati (Photo Source: Twitter)
Subhranshu Senapati (Photo Source: Twitter)

2018-19 में ओडिशा की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके सुभ्रांशु सेनापति को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनको टीम ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि, टीम की ओर से वो अपना डेब्यू इस सीजन में नहीं कर पाए थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ओडिशा के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है।

CSK को हमेशा से ही दमदार टीम के रूप में देखा गया है। उनकी बल्लेबाजी हमेशा से ही काफी मजबूत रही है। हालांकि, इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था लेकिन युवा खिलाड़ियों जैसे मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। आशंका लगाई जा सकती है कि आने वाले संस्करणों में CSK सेनापति को भी मौका दे सकती है।

घरेलू क्रिकेट में सेनापति का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है

बता दें, घरेलू क्रिकेट में सेनापति का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में 26 टी-20 मुकाबले खेलें हैं जिसमें उनका औसत 29 का रहा है जबकि 122 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं। उन्होंने हाल ही के रणजी ट्रॉफी सीजन में ओडिशा टीम की कप्तानी भी की थी जिसमें उन्होंने कई मुकाबलों में ऊपर आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

हालांकि CSK का टॉप ऑर्डर हमेशा से ही मजबूत रहा है जिसकी वजह से सेनापति को प्लेइंग XI में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है। हाल ही में सेनापति ने अपने शुरुआती अंडर-19 के दिनों के बारे में खुलासा किया जब एक चोट की वजह से उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ा था।

सेनापति ने खुलासा किया कि उनको जोनल कैंप में कलाई में चोट लग गई थी जिसके बाद अभ्यास में उन्हें जाने से रोक दिया था और फिजियो ने भी सही तरह से इलाज नहीं किया था। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टरों के पास वो गए तो उन्होंने कहा कि सिर्फ सर्जरी से ही आप ठीक हो सकते हैं। साथ ही डॉक्टरों ने उनको यह भी बताया था कि इस चोट के बाद आपका क्रिकेट खेलना बंद हो जाएगा।

कील वाले जूतों ने मेरी बहुत मदद की: सुभ्रांशु सेनापति

CSK फ्रेंचाइजी द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें सेनापति ने कहा था कि, बाद में जब एक्स-रे निकाला गया तो पता चला कि मेरी कलाई में फ्रैक्चर हो रखा है। वहां पर जो सर्वश्रेष्ठ सर्जन थे मैं उसे जाकर मिला। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ सर्जरी से ही आप ठीक हो सकते हैं। यही नहीं डॉक्टर ने यह भी कहा था कि आप इस चोट की वजह से क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, वैसे तो सभी को जोनल कैंप में किट्स और कील वाले जूते मिले थे लेकिन मैंने कैंप जॉइन नहीं किया था इसलिए मुझे किट्स नहीं मिली बस कील वाले जूते मिले। एक समय ऐसा भी आया जब मैंने सोचा कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा और वापस क्रिकेट खेलने लगूंगा। इन कील वाले जूतों ने मेरी बहुत मदद की और इनकी वजह से ही मैं क्रिकेट मैदान पर फिर से उतर पाया।

close whatsapp