'एक शानदार टैलेंट बर्बाद हो गया'- मोहम्मद आसिफ के करियर को लेकर बोले वसीम अकरम - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘एक शानदार टैलेंट बर्बाद हो गया’- मोहम्मद आसिफ के करियर को लेकर बोले वसीम अकरम

सिर्फ 23 टेस्ट मैचों में मोहम्मद आसिफ ने अपने नाम किए 106 विकेट।

Mohammad Asif & Wasim Akram  (Photo Source: Twitter)
Mohammad Asif & Wasim Akram (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद आसिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। अकरम ने पहले उनकी आलोचना की और फिर ये भी कहा कि उनका टैलेंट बर्बाद हो गया। अपने समय के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक और मैदान पर बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले अकरम को लगता है कि आसिफ उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और अपनी क्षमता पर खरे नहीं उतर पाए।

पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट को बहुत सारे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज दिए हैं और ये सिलसिला आज भी जारी है। कुछ खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना योगदान दिया, तो कुछ ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाए। अकरम ने भी पाकिस्तान क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने 104 टेस्ट में 414 विकेट और 356 वनडे मैचों में 502 विकेट हासिल किए और वकार यूनिस के साथ, उन्होंने एक घातक तेज गेंदबाजी क्रम बनाया, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई। उनके बाद भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कई प्रभावशाली प्रदर्शन किए, लेकिन अकरम को लगता है कि मोहम्मद आसिफ ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।

मोहम्मद आसिफ को लेकर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

अकरम ने यूट्यूब पर “टू बी ऑनेस्ट 3.0” शो के दौरान कहा, “हर कोई मोहम्मद आसिफ के बारे में बात करता है। मेरा मतलब है कि बिना किसी संदेह के प्रतिभा बर्बाद कर दिया। मैं जिस किसी से भी बात करता हूं … उस तरह के गेंदबाज को मैंने लंबे समय के बाद देखा। जिस तरीके से बॉल को कंट्रोल करता था। वह दोनों तरह से स्विंग कर सकता था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके लिए और निश्चित रूप से पाकिस्तान के लिए भी।”

पाकिस्तान के लिए, आसिफ ने सिर्फ 23 टेस्ट खेले, लेकिन इस दौरान उन्होंने 106 विकेट लिए। उन्होंने 38 वनडे में 46 विकेट भी हासिल किए। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से पहले वो डोपिंग टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले, आसिफ क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक थे। जिस तरह से वह गेंद को स्विंग और सीम करवाते थे, वो किसी भी गेंदबाज के लिए खेलना आसान नहीं था।

close whatsapp