'मैं बोर हो गया हूं'- पंत के रिवर्स स्वीप शॉट को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं बोर हो गया हूं’- पंत के रिवर्स स्वीप शॉट को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा

मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि उन्होंने आते ही आक्रामक शॉट्स लगाने शुरू कर दिए: रवि शास्त्री

Rishabh Pant. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन ही 111 गेंदों में 146 रन की आक्रमक पारी खेल अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचा दिया है।

टेस्ट मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने और ऋषभ पंत के बीच में हुई बातचीत के बारे में बताया। शास्त्री ने उस बातचीत को याद करते हुए कहा कि, ‘पिछले साल मैं ऋषभ पंत से बात कर रहा था और उनसे कह रहा था कि आप हमेशा एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं।

रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

एक ही तरीके से आउट होते देख मैं बोर हो गया हूं? आप कुछ अलग हटकर, कुछ नया क्यों नहीं सोचते? आपको कुछ अलग सोचना चाहिए जैसे रिवर्स स्वीप। जैसे ही मैंने ये कहा उनकी आंखे बड़ी हो गई। यह काफी जरूरी है कि आप अपने खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा करें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका दें।

शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘पंत जैक लीच की गेंदों में दो-तीन बार रिवर्स स्वीप लगा चुके हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन के खिलाफ भी रिवर्स स्वीप खेला था और जोफ्रा आर्चर को भी रिवर्स स्वीप खेल चुके हैं।

रवि शास्त्री को यह देखकर अच्छा लगा कि ऋषभ पंत ने अपनी पारी की पहली गेंद से ही इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पंत को मालूम था कि कब उन्हें आक्रमक शॉट्स खेलने हैं और कब उन्हें पारी को एक या दो रन से आगे बढ़ाना है। एक बार जब उन्होंने अपनी लय पकड़ ली फिर उन्हें रोकना आसान नहीं था। उन्होंने काफी अच्छे शॉट्स खेले और अपना शतक पूरा किया।

शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि उन्होंने ज्यादा समय खराब नहीं किया और आते ही आक्रामक शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उन्हें पता था कि किस गेंदबाज के ऊपर प्रहार करना चाहिए। उन्होंने अपने ऊपर किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया। बता दें कि, भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 338 रन बना लिए हैं।

close whatsapp