इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इंग्लैंड की वनडे टीम में जो रूट और बेन स्टोक्स की वापसी देखने को मिलेगी।

India. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)
India. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच में 3 मैचों की टी-20 सीरीज का अंत होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच में 12 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा। जिसका पहला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश टी-20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज को भी अपने नाम करने पर होगी। वहीं मेजबान टीम की नजर वनडे सीरीज में बेहतर शुरुआत करने पर होगी ताकि इस सीरीज को अपने नाम पर किया जा सके।

इंग्लैंड की टीम में टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट की वापसी देखने को मिलेगी जिससे टीम की बल्लेबाजी में काफी मजबूती आएगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें अनुभवी बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी देखने को मिलेगी। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के आने से काफी मजबूती मिलेगी।

मैच जानकारी:

पहला वनडे – इंग्लैंड बनाम भारत

स्थान – केनिंग्टन ओवल, लंदन

दिन और समय – 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

पहले वनडे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पिछले 5 वनडे मैचों में औसत पहली पारी का स्कोर 300 के पार देखने को मिला है। जिसके बाद टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए दिख सकती है, ताकि लक्ष्य का आसान से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड

मेजबान इंग्लैंड की इस मैच को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें जॉस बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं मध्यक्रम में जो रूट, लियम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स दिखेंगे। जबकि गेंदबाजी में क्रेग ओवरटन, डेविड विली, मैट पार्किंसन और रीस टॉप्ली दिखेंगे।

संभावित एकादश – जॉस बटलर (विकेटकीपर, कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टॉप्ली।

भारत

भारतीय टीम को लेकर इस पहले मुकाबले में संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग में एक बार फिर से दिखने वाले हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर दिखेंगे।

संभावित एकादश – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

संभावित Dream11 टीम:

जॉस बटलर, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, जो रूट (उप-कप्तान), बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली।

close whatsapp