वीडियो: सूर्या ने दिखाया अपना क्लास, 146 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर जड़ दिया हेलीकॉप्टर शॉट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सूर्या ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए।
अद्यतन - Jul 30, 2022 10:06 am

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम तारौबा में खेला गया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार छक्के के साथ अल्जारी जोसेफ का T20I क्रिकेट में स्वागत किया। दाएं हाथ के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मैच में अपना टी-20 में पदार्पण किया। उन्होंने अपने पहले ओवर में 18 रन दिए लेकिन अपने तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या का बड़ा विकेट लिया।
मैच में विंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ पारी की शुरुआत की। हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सब हैरान थे क्योंकि सूर्या ने अपने करियर में अब तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और वहां शानदार प्रदर्शन किया है।
इशान किशन और संजू सैमसन दोनों को ही इस मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। भारत ने पहले दो ओवर में 20 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। रोहित ने शुरू से ही अपनी पारी को संभाला और वो अपने शॉट चयन को लेकर आश्वस्त दिखे।
सूर्या ने खेली 24 रनों की आक्रामक पारी
जबकि सूर्यकुमार भी शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाते हुए दिखे। जोसेफ, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में छह विकेट लिए थे, वो अपने टी-20 डेब्यू पर एमआई के खिलाड़ियों का सामना कर रहे थे। सूर्यकुमार अल्जारी की पहली गेंद पर दो रन बनाने में सफल रहे और अगली गेंद पर लॉन्ग लेग पर एक बड़ा छक्का लगाया।
यह उस ओवर की दूसरी गेंद थी। वो गेंद उन्होंने 146 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से डाली। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग लेग पर अनोखा छक्का जड़ दिया। हालांकि सूर्या इस तरह से शाॅट खेलने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उस सीरीज में उन्होंने तीनों मुकाबलों में क्रमश: 13, 9 और 8 रन बनाए थे।
यहां देखिए सूर्यकुमार यादव का वो हेलीकॉप्टर शॉट
https://twitter.com/cricket_lover55/status/1553030348233007104?s=20&t=mYfwnLpWzu_7t4hwJshakw