आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

Ireland and South Africa will play the first match of the two-match T20I series on Wednesday (August 3) at the County Ground, Bristol. (Photo by Simon Marper – Getty Images
Ireland and South Africa will play the first match of the two-match T20I series on Wednesday (August 3) at the County Ground, Bristol. (Photo by Simon Marper – Getty Images

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम को अपनी अगली टी-20 सीरीज आयरलैंड के दौरे पर खेलनी है। जहां पर 2 मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन अच्छा कहा जा सकता है। जिसमें मेजबान टीम को भले ही अपनी पिछली टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला था।

वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उसे 2-1 से अपने नाम किया था। इस टी-20 सीरीज में टीम की तरफ से एडिन मार्करम, ट्रिस्टान स्टब्स और तबरेज शम्सी की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। अब टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की आशंका आने वाले मुकाबलों में भी रहने वाली है।

मैच जानकारी:

पहला टी-20 – आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

दिन और समय – 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

पिच रिपोर्ट:

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वहां पर पिछले 5 टी-20 मैचों का औसत स्कोर 178 रन देखने को मिला है। जिसके बाद टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश:

आयरलैंड

आयरिश टीम की इस मुकाबले को लेकर संभावित अंतिम एकादश पर बात की जाए तो उसमें पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बाल्बरीन जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं गेंदबाजी में जोसुआ लिटिल और क्रेग यंग पर जिम्मेदारी रहने वाली है।

संभावित एकादश – पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बाल्बरीन (कप्तान), गेरेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, लॉरकेन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अदीर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोसुआ लिटिल।

साउथ अफ्रीका

अफ्रीकी टीम की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में खेलने वाली टीम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रीली रोसू, एडिन मार्करम, डेविड मिलर (कप्तान), ट्रिस्टान स्टब्स, एंडिले फेलुकवायो, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एन्गीडी, तबरेज शम्सी।

संभावित Dream11 टीम:

क्विंटन डी कॉक, लॉरकेन टकर, पॉल स्टर्लिंग, रीजा हेंड्रिक्स (कप्तान), रीली रोसू (उप-कप्तान), हैरी टेक्टर, एंडिले फेलुकवायो, कर्टिस कैंफर, तबरेज शम्सी, जोसुआ लिटिल, एनरिक नॉर्खिया।

close whatsapp