जिम्बाब्वे दौरे से पहले वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर हुए चोटिल; पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिम्बाब्वे दौरे से पहले वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर हुए चोटिल; पढ़िए पूरी खबर

वाशिंगटन सुंदर भारत के जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा है।

Washington Sundar (Image Source: Twitter)
Washington Sundar (Image Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका जिम्बाब्वे दौरा खतरे में पड़ सकता है। सुंदर ने आईपीएल 2022 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना गेंदबाजी हाथ घायल कर लिया था, जिसके चलते वह पहले ही काफी क्रिकेट से चूक गए हैं, और अब जिम्बाब्वे दौरे से पहले दोबारा चोटिल होना उनके टीम इंडिया में वापसी के इंतजार को और बढ़ा सकता है।

22-वर्षीय ऑलराउंडर भारत के जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा है, जहां दोनों टीमों के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पिछले महीने मैच फिटनेस हासिल करने के लिए उन्होंने लंकाशायर के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलने का विकल्प चुना और अब तक अच्छे फॉर्म में भी थे।

वाशिंगटन सुंदर फिर हुए चोटिल

आपको बता दें, वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में लंकाशायर के लिए दो मैच खेले, जहां उन्होंने 52 रन बनाए और आठ विकेट लिए। जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर ने वनडे कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने पहले दो मैचों में तीन विकेट लिए, लेकिन अब कंधे की चोट के कारण वह शेष मुकाबलों से चूक सकते  हैं।

लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने पुष्टि की है कि वाशिंगटन सुंदर को 10 अगस्त को लंकाशायर और वोरस्टरशायर के बीच खेले गए वनडे कप मैच के दौरान कंधे में चोट लगी गई है। सुंदर की चोट की गहराई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है, लेकिन लंकाशायर ने कहा कि ऑलराउंडर को फील्डिंग के दौरान बुरी तरह मैदान में फिसलने के बाद अपने बाएं कंधे पर इलाज कराने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा।

लंकाशायर क्रिकेट ने 10 अगस्त को ट्विटर पर लिखा: “वाशिंगटन सुंदर को अपने बाएं कंधे का इलाज कराकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह फील्डिंग के दौरान बुरी तरह मैदान में लुढ़क गए थे।”

आपको बता दें, वाशिंगटन सुंदर ने अब तक भारत के लिए चार टेस्ट और 35 सीमित ओवरों के मैच खेले हैं।

 

close whatsapp