आपको क्या लगता है हम बुड्ढे हो गए हैं? क्या हम आपको फिट नहीं लगते- बाबर आजम ने दिया मजेदार जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

आपको क्या लगता है हम बुड्ढे हो गए हैं? क्या हम आपको फिट नहीं लगते- बाबर आजम ने दिया मजेदार जवाब

नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान 16 से 21 अगस्त तक तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। यह तीनों वनडे मुकाबले हाज़ेलार्वेग, रॉटरडम में खेले जाएंगे।

Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

अभी कुछ समय पहले ही बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनका कहना था कि वो अब लगातार क्रिकेट खेलते हुए थक चुके हैं और सिर्फ दो ही प्रारूपों में फोकस करना चाहेंगे। इसी के साथ अभी कुछ समय पहले ही ट्रेंट बोल्ट ने भी केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस ले लिया है। उनका भी यही मानना था कि वर्कलोड को वो अब झेल नहीं पा रहे हैं। बोल्ट के केंद्रीय अनुबंध से हटने की पुष्टि खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने की।

हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नीदरलैंड दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने उनसे पूछा कि दिग्गज खिलाड़ी जैसे वो, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान किसी एक फॉर्मेट में संन्यास लेने का तो सोच नहीं रहे हैं। जिसपर उन्होंने कहा कि, वर्कलोड को आप कैसे संभालते हैं यह सब आपकी फिटनेस के ऊपर होता है। हम तीनों ने ही इस बारे में अभी नहीं सोचा है कि तीन की जगह सिर्फ दो ही प्रारूपों में खेले। वैसे आपको क्या लगता है हम बुड्ढे हो गए हैं? क्या हम आपको फिट नहीं लगते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर हमारे ऊपर लोड बढ़ जाएगा तो हमें अपनी फिटनेस को उसी तरीके से बेहतर करना होगा। हमारे खिलाड़ी काफी मजबूत हैं और उस पर काम कर रहे हैं। इन सभी चीजों के ऊपर अभी काम चल रहा है। बता दें, नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान 16 से 21 अगस्त तक तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। यह तीनों वनडे मुकाबले हाज़ेलार्वेग, रॉटरडम में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान टीम के सभी 11 खिलाड़ी मेरे लिए ट्रम्प कार्ड्स हैं: बाबर आजम

बाबर आजम पाकिस्तान टीम की रीड की हड्डी है। पिछले कुछ सालों में मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, ‘मेरे लिए पाकिस्तान टीम के सभी 11 खिलाड़ी ट्रम्प कार्ड्स हैं। मैं सभी के ऊपर भरोसा करता हूं।

ऐसा नहीं है कि मैं यह सोचता हूं कि मैं अकेले अपने दम पर टीम को जिता सकता हूं। मुझे सबके ऊपर भरोसा है कि बाकी लोग भी यह काम कर सकते हैं। और भी खिलाड़ी हैं जैसे इमाम उल हक,फखर ज़मान और मोहम्मद रिजवान। खुश्दिल शाह की बल्लेबाजी पहले से काफी बेहतर हुई है। मेरे हिसाब से सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं।

नीदरलैंड दौरे के बाद पाकिस्तान एशिया कप में खेलेंगी। उनका पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम लोग इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp