विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से मैट हेनरी हुए बाहर, बेन सियर्स को किया गया टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से मैट हेनरी हुए बाहर, बेन सियर्स को किया गया टीम में शामिल

बेन सियर्स ने अभी तक न्यूजीलैंड टीम के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 22.67 के औसत से 6 विकेट झटके हैं।

Matt Henry of New Zealand
Matt Henry of New Zealand. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

17 अगस्त से वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है। हालांकि सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पसली में लगी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड ने उनकी जगह बेन सियर्स को टीम में शामिल किया है।

बेन सियर्स ने अभी तक न्यूजीलैंड टीम के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 22.67 के औसत से 6 विकेट्स झटके हैं। उनका इकोनामी रेट 7.16 का रहा है। उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। बता दें, हेनरी को यह चोट पिछले हफ्ते अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी जब उन्हें अपनी बाईं और दर्द का अनुभव हुआ था।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इस बात की पुष्टि की है कि हेनरी रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए अपने घर वापस लौट गए हैं और सितंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वो टीम में वापसी करेंगे।

क्रिकबज के मुताबिक स्टीड ने कहा कि, ‘यह बहुत ही बुरी बात है कि दौरे के इस समय में मैट हेनरी को घर वापसी करनी पड़ रही है। वैसे तो चोट इतनी गंभीर नहीं है लेकिन हमें लगा कि उनको इस समय टीम में रखना सही नहीं है इसलिए उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। हमने हेनरी से बात की और उन्होंने कहा कि वह बस अपने घर जा रहे हैं और बहुत ही जल्द रिहैबिलिटेशन शुरू कर देंगे क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में होने वाली वनडे सीरीज में टीम में शामिल होना है।

हमें लगता है की सियर्स तैयार है: गैरी स्टीड

बता दें, इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। तीसरा मुकाबला 15 अगस्त को खेला जाएगा।

बेन सियर्स के बारे में बात करते हुए गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘बुधवार यानी 17 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है और 5 दिनों के भीतर तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। हमारी टीम इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। अभी यूरोप में न्यूजीलैंड का काफी सफल दौरा रहा। इस टीम में सियर्स भी थे। वो अब वनडे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि यह युवा खिलाड़ी इस फॉर्मेट में भी अपना कमाल का प्रदर्शन जारी खेगा।

close whatsapp