भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर शोएब अख्तर की ओर से आया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर शोएब अख्तर की ओर से आया चौंकाने वाला बयान

शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली की आलोचना की।

Shoaib Akhtar on India vs Pakistan Match (Image Source: YouTube/Twitter)
Shoaib Akhtar on India vs Pakistan Match (Image Source: YouTube/Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 28 अगस्त को दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी अप्रोच की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आगे कहा उन्हें इस मुकाबले में बिल्कुल मजा नहीं आया, क्योंकि इस मैच में दोनों ही टीमों ने कई सारी गलतियां की।

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने धीमी पारी खेलने के लिए मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली की भी आलोचना की और कहा पाकिस्तान की न तो बल्लेबाजी अप्रोच उन्हें समझ आई, और ना ही उनकी गेंदबाजी की रणनीति समझ आई।

यह कुल मिलाकर क्रिकेट का एक खराब खेल था: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “मोहम्मद रिजवान को समझना चाहिए कि 42 गेंदों में 43 रन बनाना कतई न्यायोचित नहीं है। विराट कोहली ने भी 34 गेंदों में 35 रन बनाए, आप T20I क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। इस मैच में भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने बल्लेबाजी क्रम को गड़बड़ा दिया।

पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद को चौथे नंबर पर भेजा, तो वहीं भारत ने रवींद्र जडेजा को चार नंबर पर भेजा। भारत के पास सूर्यकुमार यादव के रूप में शानदार बल्लेबाज थे, तो फिर जडेजा को पहले भेजना समझ से परे था। फिर पाकिस्तान ने शादाब खान को आसिफ अली के ऊपर भेजा, ये भी मुझे समझ नहीं आया।”

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा एशिया कप 2022 के इस मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ने ही बहुत खराब क्रिकेट खेला, उनके फैसले समझ से परे थे, और उन्हें इस मैच में बिल्कुल मजा नहीं आया।

शोएब अख्तर ने अंत में कहा: “पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज का सही इस्तेमाल नहीं किया। नवाज को आखिरी ओवर मजबूरन डालना पड़ा, जबकि उनका कोटा 17वें ओवर तक खत्म हो जाना चाहिए था। अगर उन्होंने 10 रन दे भी दिए होते, तो कोई दिक्कत नहीं होती। यह कुल मिलाकर क्रिकेट का एक खराब खेल था, जहां दोनों टीमों ने वास्तव में खराब प्रदर्शन किया, खासकर उनके फैसले समझ के बाहर थे।”

close whatsapp