वायरल वीडियो: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

वायरल वीडियो: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से दी मात।

Harmanpreet Kaur. ( Photo Source: Twitter/@womenin_blue)
Harmanpreet Kaur. ( Photo Source: Twitter/@womenin_blue)

टीम इंडिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में इंग्लैंड को हराकर 1-0 की शुरुआती बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोका। उसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज में पहली जीत हासिल की।

दरअसल पारी का 18वां ओवर फेंक रही स्नेह राणा की तीसरी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज ऐलिस कैप्सी ने लेग साइट में शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की, मगर वहां तैनात हरमनप्रीत कौर ने गजब की चुश्ती-फुर्ती दिखाई। हरमन ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए क हाथ से लाजवाब कैच पकड़ कर और कैप्सी की पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कैप्सी 28 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। हरमनप्रीत कौर के कैच के बाद जब भारतीय टीम जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई तो झूलन गोस्वामी ने हरमनप्रीत को गले लगा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखिए हरमनप्रीत कौर का वो कैच

वहीं अगर मुक़ाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से मंधाना ने 99 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 91 रनों बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा भाटिया ने भी 47 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

हरमनप्रीत ने 94 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का की मदद से 74 रन बनाए। इससे पहले, अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। लेकिन इंग्लैंड की महिला टीम निचले क्रम के बल्लेबाजों के अहम योगदान के बदौलत सात विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही। झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

close whatsapp