भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 30 रन फिर भी घबराए हुए थे डेल स्टेन, जाने क्या है बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 30 रन फिर भी घबराए हुए थे डेल स्टेन, जाने क्या है बड़ी वजह

पहले वनडे मुकाबले में संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 86 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े।

dale steyn on sanju samson (pic source-twitter)
dale steyn on sanju samson (pic source-twitter)

6 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से मात दी। बता दें, मेजबान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी लेकिन संजू सैमसन इस ओवर में मात्र 20 रन ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस बात का खुलासा किया कि वो इस ओवर में काफी घबराए हुए थे क्योंकि संजू सैमसन के पास एक ओवर में 6 छक्के मारने की क्षमता है।

मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स में बात करते हुए डेल स्टेन ने इस बात का खुलासा किया कि, ‘जैसे ही कगिसो राबाडा ने नो बॉल फेंकी मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि इस गेंद पर कोई बड़ा शॉट नहीं आना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप संजू को नहीं जानते हैं, अगर वो अपने फुल फॉर्म में हैं तो उनको रोकना नामुमकिन है। मैंने उनको IPL में देखा है आखिरी दो ओवर में वो गेंदबाजों के ऊपर बड़े-बड़े शॉट खेलकर काफी दबाव डालते हैं।’

पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘शम्सी आखिरी ओवर कराने जा रहे थे और संजू को यह बात पता थी कि उनका आज का दिन अच्छा नहीं रहा है। जब रबाडा ने नो बॉल फेंकी तब मैं बहुत ही घबरा गया था क्योंकि संजू के पास युवराज सिंह जैसे छह छक्के मारने की कला है और टीम को जीत दिलाने की क्षमता भी।

मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं: संजू सैमसन

बता दें, पहले वनडे मुकाबले में संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 86 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में संजू सैमसन ने कहा कि, ‘मैदान पर बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है और हम हमेशा यही चाहते हैं कि हमारी टीम मुकाबले को जीते।

मैं 2 शॉट्स को कनेक्ट करने से चूक गया लेकिन अगली बार मैं और भी कड़ी महनत करूंगा। लेकिन मैं अपने योगदान से काफी संतुष्ट हूं। उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। तबरेज़ शम्सी थोड़े महंगे साबित हुए थे इसलिए हमने सोचा कि उन्हीं के ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाया जाए।’

सैमसन ने आगे कहा कि, ‘हमें पता था कि आखिरी ओवर तबरेज़ शम्सी ही फेंकेंगे, मुझे यह भी पता था कि अगर हमें आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए होते तो मैं 4 छक्के मार सकता था। मैं ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताना चाह रहा था, यही हमारी योजना थी और बल्लेबाजों ने अच्छी तरह से खेला। मुझे लगता है कि डेविड मिलर इस समय दुनिया के बेहतरीन फिनिशर है और उनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।’

close whatsapp