जॉन कैंपबेल को डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करना पड़ा भारी, लगा 4 साल का बैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

जॉन कैंपबेल को डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करना पड़ा भारी, लगा 4 साल का बैन

जॉन कैंपबेल ने वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं।

John Campbell (pic source-twitter)
John Campbell (pic source-twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉन कैंपबेल को जमैका डोपिंग रोधी आयोग (JADCO) के एक फैसले के अनुसार डोपिंग नियम के उल्लंघन के लिए उनपर चार साल का बैन लगाया गया है। बता दें, 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को 18 पेज के फैसले के साथ तीन सदस्यीय टीम ने डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल प्रस्तुत करने से बचने का आरोप लगाया है। इसका मतलब यह है कि कैंपबेल के ऊपर डोपिंग करने का शक था और जब उनसे उनका ब्लड रिपोर्ट मांगा गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया।

JADCO नियम 2.3 के उल्लंघन के चलते कैंपबेल पर 4 साल का बैन लगाया गया है। फैसले में कहा गया है कि ‘सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था। इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट 4 साल की अवधि के लिए अपात्र है।’ कैंपबेल पर यह बैन बीते 10 मई से माना जाएगा।

जॉन कैंपबेल ने वेस्टइंडीज की ओर से वनडे करियर में जबरदस्त शुरुआत की

जॉन कैंपबेल ने अपने करियर की शुरूआत 2019 में की थी और इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना वनडे और टी-20 डेब्यू भी इंग्लैंड के ही खिलाफ किया था। बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने अभी तक वेस्ट इंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

20 टेस्ट में उन्होंने 26.12 के औसत और 52.17 के स्ट्राइक रेट से 888 रन बनाए हैं। 6 वनडे में उन्होंने 49.6 के औसत और 115.89 के स्ट्राइक रेट से 248 रन जड़े हैं। उनका वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 179 रन का है। उन्होंने यह पारी आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। 2 टी-20 में उन्होंने 5.5 के औसत से मात्र 11 रन ही बनाए हैं। उन्होंने हाल ही में द 6IXTY में गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की ओर से खेला था।

जॉन का वनडे करियर काफी कमाल कर रहा है और टीम उनको इस प्रारूप में काफी मिस करेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि ICC वनडे वर्ल्ड कप का अगला सत्र अगले साल से शुरू होने वाला है और उस टूर्नामेंट में जॉन कैंपबेल वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

close whatsapp