टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारतीय टीम से हारने के बाद अब जिंबाब्वे के सामने भी पाकिस्तान हुई पस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारतीय टीम से हारने के बाद अब जिंबाब्वे के सामने भी पाकिस्तान हुई पस्त

जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा ब्रैड इवांस ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

zimbabwe team (pic source-twitter)
zimbabwe team (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 27 अक्टूबर को जिंबाब्वे और पाकिस्तान के बीच पर्थ में मुकाबला खेला गया जिसमें जिंबाब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। कम स्कोर बनाने के बावजूद जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाए रखा जिसकी वजह से उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज की।

मुकाबले की बात की जाए तो जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। टीम की ओर से सीन विलियम्स ने 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। कप्तान क्रेग इर्विन ने 19 रन का योगदान दिया। ब्रैड इवांस ने 15 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 19* रन की बहुमूल्य पारी खेली।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर अपने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। हारिस राउफ ने 1 विकेट अपने नाम किया।

रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे 1 रन से जीता

जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 38 गेंदों में 3 चौके की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा ब्रैड इवांस ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। ल्यूक जॉन्गवे और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। सिकंदर रजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पाकिस्तान इस हार के बाद लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं। अब कोई करिश्मा ही उनको टॉप 4 या सेमीफाइनल में जगह दिलवा सकता है।

close whatsapp