भज्जी ने लगाई रोहित शर्मा से गुहार, कहा- केएल राहुल को करो टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भज्जी ने लगाई रोहित शर्मा से गुहार, कहा- केएल राहुल को करो टीम से बाहर

टीम इंडिया को हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

KL Rahul, Harbhajan SIngh & Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
KL Rahul, Harbhajan SIngh & Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2022 टी-20 वर्ल्ड कप का 30वां मैच 30 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रोहित एंड कंपनी को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही अब उन्हें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत की इस हार के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा से प्लेइंग XI में बदलाव करने की मांग की है।

आपको बता दें कि अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने केवल 22 रन बनाए हैं। उनके इस खराब प्रदर्शन को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। कुछ इसी प्रकार की सोच हरभजन की भी है। भज्जी का कहना है कि, अगले मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर अश्विन की जगह ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाए।

हरभजन सिंह ने दिए रोहित शर्मा को बदलाव के सुझाव

स्पोर्ट्स तक नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान हरभजन ने कहा कि, “आने वाले समय में उन्हें (रोहित शर्मा) कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे, टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक महान खिलाड़ी हैं, हम सभी जानते हैं कि वह एक मैच विजेता हैं। लेकिन अगर वह इस तरह अपनी फॉर्म से जूझ रहा है, तो मुझे लगता है कि आपको ऋषभ पंत को लाना चाहिए।”

पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि, “कार्तिक चोटिल लग रहे हैं, मुझे नहीं पता कि उसकी क्या स्थिति है। अगर वह उपलब्ध नहीं हैं तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।  इस तरह आपको लेफ्ट-राइट का भी कॉम्बिनेशन मिलेगा। आप दीपक हुड्डा को भी ला सकते हैं और वह कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं।”

वहीं चहल को लेकर भज्जी ने कहा कि, “मुझे यह भी लगता है कि टीम में अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जाना चाहिए। वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब तक आप 2-3 विकेट लेते हैं, तब तक आपको रन देने में कोई आपत्ति नहीं है। चहल एक बड़ा मैच विजेता है और वह दुनिया के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी-20 गेंदबाजों में से एक है।’

close whatsapp