जेमिमा रोड्रिगेज, विराट कोहली और दीप्ति शर्मा अक्टूबर की ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की नॉमिनी में हुए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जेमिमा रोड्रिगेज, विराट कोहली और दीप्ति शर्मा अक्टूबर की ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की नॉमिनी में हुए शामिल

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस समय खेले जा रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चार मुकाबलों में तीन अर्धशतक जड़े हैं।

Virat Kohli, Jemimah Rodrigues and Deepti Sharma (pic source-twitter)
Virat Kohli, Jemimah Rodrigues and Deepti Sharma (pic source-twitter)

अक्टूबर महीने में तमाम क्रिकेटरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। चाहे पुरुष क्रिकेट हो या महिला क्रिकेट कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ अक्टूबर महीने के ICC खिलाड़ी ऑफ द मंथ की शॉर्टलिस्ट की आज घोषणा हुई।

ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ में तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आया है। पहले हैं भारत के विराट कोहली जिन्होंने इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।

दूसरे में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का नाम है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। तीसरे में जिंबाब्वे के शानदार ऑलराउंडर सिकंदर रजा है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ICC महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ की कैटेगरी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज का नाम शामिल किया गया है जबकि पाकिस्तान की निदा डार भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

अक्टूबर महीने के लिए ICC पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ के नॉमिनी:

1- विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस समय खेले जा रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चार मुकाबलों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82* रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ 62* रन बनाए। तमाम भारतीय प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली का यह फॉर्म आगे भी जारी रहे।

2- डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में 3 वनडे में 117 रन बनाए थे और 2 टी-20 में 125 रन जड़े थे। उन्होंने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अपने फॉर्म को जारी रखा और भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

3- सिकंदर रजा (जिंबाब्वे)

2022 सिकंदर रजा के लिए सबसे शानदार साल रहा है। 3 महीनों में वो दूसरी बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। बल्लेबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया है।

अक्टूबर माह के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की नॉमिनी:

1- निदा डार (पाकिस्तान)

निदा डार पाकिस्तान महिला टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। डार के लिए 2022 का अक्टूबर महीना काफी शानदार रहा। उन्होंने इस महीने 7 टी-20 मुकाबलों में 72.50 के औसत से 145 रन बनाए और 8 विकेट झटके। भले ही महिला एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान अपनी जगह बना पाई हो लेकिन निदा डार ने भारत के खिलाफ 56 रन और 2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

2- दीप्ति शर्मा (इंडिया)

दीप्ति शर्मा के लिए भी महिला एशिया कप काफी शानदार रहा था। उन्होंने गेंदबाजी में 13 विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट और थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 3 विकेट हासिल कर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

3- जेमिमा रोड्रिगेज (इंडिया)

जेमिमा रोड्रिगेज अगस्त माह में भी नॉमिनेट हुई थी और अब अक्टूबर माह में भी नॉमिनेट हुई हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने महिला एशिया कप अपने नाम किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में 54.25 के औसत से सबसे ज्यादा 217 रन बनाए थे।

close whatsapp