माइकल वॉन के भारतीय टीम के बयान पर हार्दिक पांड्या ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को जमकर लताड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन के भारतीय टीम के बयान पर हार्दिक पांड्या ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को जमकर लताड़ा

देखिए सच्चाई यही है कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोग अपना पक्ष आपके सामने रखते हैं जिसकी हम सब आप इज्जत करते हैं: हार्दिक पांड्या

Michael Vaughan and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Michael Vaughan and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की। बता दें, सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इसके बाद वॉन ने द डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा था कि भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम है। अब इसी को लेकर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना पक्ष सामने रखा है।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि भारतीय टीम को अपने आप को साबित करने के लिए किसी को कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है। हां, उन्हें कुछ चीजों को बेहतर करना बेहद जरूरी है।

यह खेल है और इसमें आपको और भी बेहतर होना जरूरी है: हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘देखिए सच्चाई यही है कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोग अपना पक्ष आपके सामने रखते हैं जिसकी हम सब आप इज्जत करते हैं। मुझे पता है कि सभी लोगों की अपनी-अपनी सोच है। अंतरराष्ट्रीय स्तर में मुझे लगता है कि हमें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

खेल में आप और भी बेहतर होते रहते हैं और काफी कुछ सीखते हैं। कुछ चीजें हैं जिनको हमें बेहतर करने की जरूरत है और हम उसे जरूर अच्छा करना चाहेंगे।’

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि, ‘ टी-20 वर्ल्ड कप में हम लोगों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हम सब काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमें इन सब चीजों को समझना होगा और आगे बढ़ना होगा। इंसान गलतियों से ही सीखकर बेहतर बनता है।’

माइकल वॉन ने द डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा था कि, ‘भारत लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम है। टीम के पास टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उसके बावजूद वो टी-20 क्रिकेट अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मुझे यह समझ नहीं आता कि शुरुआती 5 ओवर में भारत विरोधी टीम को अपने ऊपर हावी क्यों होने देती है?

close whatsapp