'सभी को छोड़ो और उसे लगातार दस मैच दो'- सैमसन को लेकर रवि शास्त्री का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सभी को छोड़ो और उसे लगातार दस मैच दो’- सैमसन को लेकर रवि शास्त्री का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

Sanju Samson and Ravi Shastri (Image Credit- Twitter)
Sanju Samson and Ravi Shastri (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आज 20 नवंबर को बे ओवल स्टेडियम माउंट माउंगनुई में खेला जा रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया मैनेजमेंट ने विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर विश्वास नहीं दिखाया है।

टीम इंडिया के इस फैसले के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस इस फैसले की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व कोच और 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अधिक क्रिकेट खेलने के लिए संजू सैमसन का समर्थन किया और चाहते हैं कि टीम इंडिया मैनेजमेंट संजू सैमसन पर विश्वास दिखाए।

बता दें कि ट्विटर पर अंकित नाम के एक यूजर ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री के एक पुराने बयान को साझा करते हुए लिखा है कि अब तो संजू सैमसन को रवि शास्त्री ही टीम इंडिया में वापसी करवा सकते हैं, अगर बीसीसीआई शास्त्री को कोच नियुक्त करती है तो।

रवि शास्त्री का बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर रवि शास्त्री का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शास्त्री कहते हैं संजू सैमसन जैसे अन्य युवाओं की तलाश करें, उन्हें मौका दें। उसको दस मैच दो। ऐसा नहीं है कि आप उसे दो मैचों में खिलाते हैं और फिर उसे बाहर कर देते हैं। दूसरे लोग को बाहर बिठाए, उसे दस मैच दें और फिर फैसला करें कि उसे और मौके दिए जाएं या नहीं, उसे दस मैच तो दो।

बता दें कि रवी शास्त्री के इस बयान को क्रिकेट फैंस द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मैच का हाल बताएं तो भारत ने इस मैच में 65 रनों से जीत दर्ज की। वहीं सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

close whatsapp