बीबीएल 2022-23: होबार्ट हरिकेंस पर भारी पड़ा सिडनी सिक्सर्स का वार; करीबी जीत के साथ BBL 12 में की शानदार वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीबीएल 2022-23: होबार्ट हरिकेंस पर भारी पड़ा सिडनी सिक्सर्स का वार; करीबी जीत के साथ BBL 12 में की शानदार वापसी

जोश फिलिप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Sydney Sixers record first win in BBL 12 (Image Source: Getty Images)
Sydney Sixers record first win in BBL 12 (Image Source: Getty Images)

सिडनी सिक्सर्स की जारी बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें सीजन में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि उन्हें अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में शिकस्त झेली पड़ी। हालांकि, सिडनी सिक्सर्स ने जारी बीबीएल 2022-23 में जीत की राह पकड़ने में ज्यादा देर नहीं लगाई।

लेकिन सिडनी सिक्सर्स को जारी बीबीएल में अपनी पहली जीत दर्ज करने की लिए कड़ी जंग लड़नी पड़ी, पर अंत में उनके हाथ सफलता लग ही गई। सिडनी ने 22 दिसंबर को खेले गए बीबीएल 2022-23 के 11वें मैच में होबार्ट हरिकेंस को 6 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। इस रोमांचक मैच के हीरो जोश फिलिप रहे।

सिडनी सिक्सर्स ने बीबीएल 2022-23 में दर्ज की अपनी पहली जीत

सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसल किया और कर्टिस पैटरसन (25 गेंदों में 38 रन), जोश फिलिप (21 गेंदों में 43 रन) और हेडन केर (20 गेंदों में 32 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत 14 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वहीं, होबार्ट हरिकेंस के लिए पैट्रिक डूले और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेम्स नीशम को भी एक विकेट मिला।

इस बीच, जीत के लिए 138 रनों का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस 14 ओवरों में केवल 131 रन बना पाई, और इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने जारी बीबीएल 2022-23 में अपनी पहली जीत दर्ज की। आपको बता दें, आसिफ अली ने होबार्ट हरिकेंस के लिए सर्वाधिक 41 रन बनाए, वो भी केवल 13 गेंदों में, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक पहुंच तक नहीं पाया, और उन्हें टूर्नामेंट में दूसरी मात झेलनी पड़ी।

वहीं दूसरी ओर, सीन एबॉट और हेडन केर ने सिडनी सिक्सर्स के लिए दो-दो विकेट चटकाएं, जबकि टॉड मर्फी, नवीन-उल-हक और स्टीव ओ’कीफ सभी ने एक-एक विकेट झटका। आपको बता दें, जोश फिलिप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ सिडनी सिक्सर्स BBL 12 की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इस करीबी हार के बाद होबार्ट हरिकेंस पांचवे स्थान पर खिसक गई है।

यहां देखिए सिडनी सिक्सर्स की BBL 12 में पहली जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp