डेविड वार्नर का यही सपना, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वो भी हो ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर का यही सपना, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वो भी हो ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से मात दी।

David Warner (Pic Source-Twitter)
David Warner (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोहरा शतक जड़ तमाम आलोचकों की बोलती बंद कर दी। वो पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है।

डेविड वार्नर ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की और किसी भी दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाज को नहीं बख्शा। अब अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है और वार्नर यही चाह रहे हैं कि इस शानदार टूर्नामेंट में वो ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग करें। बता दें, वार्नर ने वनडे में अपना आखिरी शतक इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में जड़ा था और अगर वो आगामी साल में भी ऐसे ही बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।

दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद जब डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया तो उनसे पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट है? इस पर सलामी बल्लेबाज ने जवाब दिया कि, ‘ मैं दिल से चाहता हूं कि अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में मैं खेलूं। मैं अपने आप को फिट रख लूंगा और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखूंगा। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट कहती है कि अब आप का समय आ चुका है तो मैं संन्यास लेने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हूं।’

मुझे हमेशा से पता था कि मैं बड़े मुकाबलों में जरूर रन बनाऊंगा: डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने आगे कहा कि, ‘सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ग्रीन और स्टार्क को लेकर हमने काफी कुछ देखा। एलेक्स केरी ने भी शानदार शतक जड़ा। MCG के दर्शकों के सामने अपना 100वां टेस्ट खेलना कमाल की बात है। यह मैच काफी शानदार रहा। मेरे लिए यह पारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी और मुझे हमेशा से पता रहता था कि मैं बड़े मुकाबलों में जरूर रन बनाऊंगा।’

बता दें, दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से मात दी। पहला टेस्ट भी मेजबान ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 4 दिसंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मेजबान यही चाहेगी कि वो शानदार प्रदर्शन को जारी रखें और दक्षिण अफ्रीका को क्लीनस्वीप करें।

close whatsapp