सूर्या की घातक बल्लेबाजी के सामने बेबस दिखी श्रीलंका, भारत ने टी-20 सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्या की घातक बल्लेबाजी के सामने बेबस दिखी श्रीलंका, भारत ने टी-20 सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम

तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रन से मात दी।

India Team (Pic Source-Twitter)
India Team (Pic Source-Twitter)

7 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बता दें, पहले टी-20 मुकाबले को भारत ने 2 रन से अपने नाम किया था जबकि दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने 16 रन से जीत दर्ज की थी।

तीसरे टी-20 की बात की जाए तो जहां एक तरफ भारत ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया वहीं श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो को प्लेइंग XI में शामिल किया। इस महत्वपूर्ण टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। मेजबान की ओर से इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रन की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन की विस्फोटक पारी खेली। शुभमन गिल ने 36 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में चार चौके की मदद से 21* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने 4 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा, कसुन रजिता और चमिका करुणारत्ने ने 1-1 विकेट झटका।

137 रन पर ढेर हुई श्रीलंका टीम

229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली। उनके अलावा धनंजय डि सिल्वा ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 22 रन बनाए। कप्तान दासुन शानाका ने 17 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2.4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्तान हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी।

 

close whatsapp