वनडे सीरीज रद्द होने पर छलका राशिद खान का दर्द, सरेआम दी ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को धमकी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे सीरीज रद्द होने पर छलका राशिद खान का दर्द, सरेआम दी ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को धमकी 

राशिद खान बीबीएल मे एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हैं।

rashid khan (source-twitter)
rashid khan (source-twitter)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज 12 जनवरी को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करने के साथ एक बड़ा फैसला लिया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है।

वहीं इसके पीछे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कारण दिया है कि तालिबान अफगानिस्तान में महिलाओं के विकास में बाधा पैदा कर रहा है और हम महिला और पुरुष को बढ़ावा देने का समर्थन करते हैं। इस वजह से यूएई में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को हम रद्द कर रहे हैं।

तो वहीं अब दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इस वजह से बिग बैश लीग में अपने भविष्य को लेकर विचार कर सकते हैं। साथ ही राशिद ने ये भी गुजारिश की है कि राजनीति को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए।

राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

बता दें कि ट्विटर पर राशिद खान ने पोस्ट करते हुए और ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करते हुए लिखा, क्रिकेट! देश की एक ही उम्मीद है। राजनीति को इससे दूर रखें। इसके अलावा राशिद खान ने टेक्स्ट फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा-

मैं वास्तव में यह सुनकर निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमारे साथ खेलने के लिए सीरीज से नाम वापस ले लिया है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है और हमने विश्व स्तर पर काफी प्रगति की है।

राशिद ने आगे कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये निर्णय हमें उस प्रगति से वापस ले जा रहा है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना असहज है तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहता। इसलिए मैं इस टूर्नामेंट में अपने भविष्य पर विचार करूंगा।

यहां देखिए राशिद खान का वो ट्वीट

close whatsapp