'मेरे आइडियल धोनी हैं और उनकी तरह पारी को कोई फिनिश नहीं कर सकता' एमएस धोनी को लेकर बोले नजीबुल्लाह जादरान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे आइडियल धोनी हैं और उनकी तरह पारी को कोई फिनिश नहीं कर सकता’ एमएस धोनी को लेकर बोले नजीबुल्लाह जादरान 

जादरान ने यूएई इंटरनेशनल लीग टी-20 में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में 9 गेंदों में 30 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थी। 

MS Dhoni and Najibullah Zadran (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Najibullah Zadran (Image Credit- Twitter)

यूएई की नई नवेली लीग इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) की रविवार को डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज करने की ओर नजरें होंगी। बता दें कि एमिरेट्स के लिए ये मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है।

तो वहीं जब लीग में आखिरी बार दोनों टीमों ने मैच खेला था तो एमआई एमिरेट्स को डेजर्ट वाइपर्स के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी और मैच को वाइपर्स ने अपने नाम किया था। लेकिन दोनों टीमों के बीच दर्शकों को एक शानदार मैच देखने को मिला था।

वहीं रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान ने बड़ा बयान दिया है। जादरान का मानना है कि डेजर्ट वाइपर्स के साथ अपने पिछले मुकाबले में मिली हार से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और आगामी मैच के लिए वे व उनकी टीम एकदम तैयार हैं।

धोनी को लेकर जादरान ने कही ये बड़ी बात

जादरान ने रविवार, 29 जनवरी को होने वाले मैच से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा, हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण हैं। फिलहाल टॉप 2 में पहुंचने का टारगेट है और यहां से सभी मैच जीतने पर फोकस है व मुझे भरोसा है कि टीम लाइन पर आ जाएगी।

जादरान ने आगे कहा, मुझे शारजाह में खेलना पसंद है, यह हमारा घरेलू मैदान है। मैंने शारजाह में काफी खेला है। यहां आपके पास दो तरह की पिचें होती हैं। एक पिच पर गेंदें काफी नीची रहती है, लेकिन दूसरी पिच में आपके पास शॉट खेलने का लाइसेंस होता है। छोटी बाउंड्री के साथ शारजाह में खेलने में मजा आता है।

अपने बयान में जादरान ने आगे कहा, मैं धोनी को अपना आइडियल मानता हूं और उनकी तरह पारी को कोई फिनिश नहीं कर सकता जैसे वे करते हैं। मैंने धोनी से सीखा है, उन्होंने मुझे साल 2015 वर्ल्ड कप के समय प्रेशर के वक्त खुद में विश्वास और शांत रहने की सलाह दी थी। मुझे उनकी सलाह पर अब भी विश्वास है और उसको मैं फाॅलो करता हूं।

close whatsapp