बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के शुरू होने से पहले मार्कस स्टोइनिस ने दिया बड़ा बयान कहा- ऋषभ पंत की... - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के शुरू होने से पहले मार्कस स्टोइनिस ने दिया बड़ा बयान कहा- ऋषभ पंत की…

एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से पंत को रिकवर होने में लगभग 18 महीनों का समय लग सकता है।

Marcus Stoinis and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Marcus Stoinis and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

बहुप्रतिक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी 9 फरवरी से शुरू होने के लिए एक दम तैयार है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागुपर में खेला जाएगा। तो वहीं इस सीरीज में पिछली बार टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट तब हो गया था जब वे नई साल के मौके पर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए गृह नगर रूड़की जा रहे थे। तो इस एक्सीडेंट में पंत को काफी चोटें आई थी।

बता दें कि देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल में इलाज के बाद कुछ महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए पंत को देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया था। तो वहीं पंत की हाल में ही दाएं पैर की लीगामेंट सर्जरी हुई है और इस समय वह मुंबई के कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में रिकवर कर रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर के ऋषभ पंत के साथ खेल चुके ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। मार्कस को लगता है कि बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान टीम इंडिया को पंत की कमी खलेगी।

मार्कस स्टोइनिस ने पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि Hindustan Times के हवाले से मार्कस स्टोइनिस ने कहा, इस सीजन एक खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी और उस खिलाड़ी का नाम हैं ऋषभ पंत। दुर्भाग्यवश पंत भारत के साथ नहीं है और मैं प्रर्थाना करता हूं कि वह जल्दी से ठीक होकर मैदान पर वापसी करें।

इसके अलावा बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी को लेकर मार्कस स्टोइनिस ने कहा, इस बार हम ये ट्राॅफी नहीं हारना चाहते हैं। टीम ये कभी नहीं चाहती पर ऐसा तीसरी बार हो सकता है और इसलिए हम हार मानना नहीं चाहते।

भारत को भारत में हराना काफी मुश्किल हैं क्योंकि वहां स्पिन ट्रैक हैं और भारत के पास रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे कुछ शानदार गेंदबाज हैं। लेकिन इस बार हम भी स्पिन गेंदबाजों के साथ आ रहे हैं और एक अच्छे कम्पटीशन की उम्मीद कर रहे हैं।

close whatsapp