रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़क उठे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कोच के इस बयान को बताया बकवास - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़क उठे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कोच के इस बयान को बताया बकवास

रोहित शर्मा ने कहा कि रवि शास्त्री को लगता है कि हमारे अंदर ओवर कॉन्फिडेंस हैं, तो यह बिल्कुल ही बकवास है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में मिली टीम इंडिया को करारी हार के बाद से कई पूर्व खिलाड़ियों ने पिच और प्लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए। दरअसल लगातार दो टेस्ट मैच जीतने के बाद जब भारतीय टीम को तीसरे मुकाबले में हार मिली तो कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना की। जिसमें पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है।

बता दें पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर आलोचना की और यहां तक कहा डाला था कि भारतीय टीम ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ के कारण यह टेस्ट मैच हारी है। जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पलटवार करते हुए रवि शास्त्री के इस बयान को बकवास बता दिया है।

रवि शास्त्री को लगता है कि हमारे अंदर ओवर कॉन्फिडेंस है, तो यह बिल्कुल ही बकवास है-रोहित शर्मा 

दरअसल चौथे टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया द्वारा रोहित शर्मा से रवि शास्त्री के ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ वाले बयान के बारे में सवाल किया गया। जिसपर जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि “अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीतते हैं और बाहर के लोगों को लगता है कि हमारे अंदर ओवर कॉन्फिडेंस आ गया है, तो यह बिल्कुल ही बकवास है। हम सभी चार मैचों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं। ये लोग ओवर कॉन्फिडेंस के बारे में बात करते हैं और खासकर तब, जब वे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो ऐसे में उन्हें पता नहीं होता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह की बात होती है। अगर यह किसी बाहरी व्यक्ति को ऐसा कुछ लगता है तो वह वास्तव में हमारे लिए मायने नहीं रखता है।

रोहित शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, “रवि शास्त्री खुद इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं और वह ये जानते हैं कि जब हम खेलते हैं तो हमारी मानसिकता किस तरह की होती है। यह अति आत्मविश्वास नहीं है। बता दें भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट जीतना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा।

close whatsapp